महाकुंभ जाने की भीड़, NH ठप ट्रेन रद्द, जीटी रोड पर लगा महाजाम
महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इस दौरान सबसे बड़ी समस्या यातायात जाम की बन रही है. जीटी रोड पर महाजाम लगने के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी है. इस धार्मिक अवसर पर हर साल लाखों लोग पुण्य स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचते हैं. इस बार भी महाकुंभ को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु बिहार सहित अन्य प्रदेशों से प्रयागराज पहुंचने के लिए प्रयासरत हैं. लेकिन, इन बड़ी संख्या में आ रहे लोगों के कारण यातायात व्यवस्था पर भारी दबाव पड़ गया है और सासाराम जिले में नेशनल हाइवे-2 को बंद कर दिया गया है.
महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इस दौरान सबसे बड़ी समस्या यातायात जाम की बन रही है. जीटी रोड पर महाजाम लगने के कारण सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई हैं. डेहरी से लेकर रोहतास सीमा, खुरमाबाद तक वाहनों की भारी भीड़ देखी जा रही है. यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कई घंटों का समय लग रहा है. गाड़ी चालक और उसमें सवार अन्य लोग इस जाम से परेशान हो रहे हैं.
भारी वाहनों के उत्तर प्रदेश में प्रवेश पर प्रतिबंध
भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात को सुचारु रूप से चलाने के लिए प्रशासन ने महाकुंभ में आने-जाने वाली भारी वाहनों के उत्तर प्रदेश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस निर्णय से जीटी रोड पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हुई है. हालांकि, प्रशासन द्वारा लोगों को वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया गया है, लेकिन फिर भी जाम की समस्या कम होती नहीं दिख रही है.
पूर्णिमा के अवसर पर अमृत स्नान को लेकर लिए भीड़
जाम के चलते डेहरी से रोहतास सीमा खुरमाबाद बॉर्डर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लगी है. गाड़ी चालक और उसमें सवार अन्य लोग इस जाम की वजह से त्रस्त हैं. कुंभ में बढ़ती भीड़ को लेकर आरा-सासाराम मेमू पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि महाकुम्भ मेले में पूर्णिमा के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान संभावित भारी भीड़ को देखते हुए सोमवार शाम से बिहार से उत्तर प्रदेश में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई. पुलिस सीमा पर पूरी तरह अलर्ट पर हैं.