Mallikarjun Kharge: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है. राजधानी पटना में महागठबंधन की दूसरी अहम बैठक होने वाली है. इस बीच, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बक्सर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी को आड़े हाथों लिया.
खरगे ने तीखे शब्दों में कहा कि मोदी और नीतीश की साझेदारी सिर्फ सत्ता की भूख के लिए है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह गठजोड़ बिहार और देश की भलाई के लिए नहीं, बल्कि दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और किसानों के हितों को नुकसान पहुंचाने के लिए बना है. खरगे ने कहा, "ये दोनों लोग बिहार और देश की जनता के हितों की अनदेखी कर सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में जुटे हैं.'
नेशनल हेराल्ड मामले पर खुलकर बोले खरगे
नेशनल हेराल्ड मामले का जिक्र करते हुए खरगे ने कहा कि इस अखबार की नींव पंडित जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी. इसके साथ ही नवजीवन और कौमी आवाज जैसे अखबार भी शुरू किए गए, जिनका उद्देश्य देश को आजादी दिलाना, जनता को जागरूक करना और उनकी आवाज को ब्रिटिश शासन तक पहुंचाना था. उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी और अमित शाह नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस को डराना चाहते हैं, लेकिन हम न डरेंगे, न झुकेंगे.' खरगे ने कहा, "मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि आज गंगा जी के तट पर बसे इस क्षेत्र में आने का अवसर मिला, जो संविधान सभा के प्रोटेम अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा की भूमि भी रही हैं.'
बिहार के गौरवशाली इतिहास की याद
खरगे ने बिहार की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को याद करते हुए कहा कि इस धरती ने महात्मा बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति का मार्ग दिखाया, जिनके शांति संदेश को आज पूरी दुनिया मानती है. उन्होंने गुरु गोविंद सिंह और अन्य महान समाज सुधारकों का भी जिक्र किया, जिन्होंने बिहार की माटी से प्रेरणा लेकर देश को दिशा दी. उन्होंने महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह का उल्लेख करते हुए कहा कि यह आंदोलन स्वतंत्रता संग्राम की नींव बना. खरगे ने जोर देकर कहा, "अब हम 'जय बापू, जय भीम और जय संविधान रैली' के साथ इस पवित्र धरती पर आए हैं, जो हमारा सौभाग्य है.'
बिहार के लिए कांग्रेस की प्रतिबद्धता
खरगे ने बिहार की जनता को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी उनके हितों के लिए हमेशा संघर्ष करती रहेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती ने देश को कई महान नेता दिए, और अब समय है कि बिहार फिर से प्रगति और समृद्धि की नई कहानी लिखे.