IPL 2025

‘बिहार से पानी चुराना चाहती है सरकार…’ कांग्रेस नेता कन्हैया का अजीबोगरीब बयान

Bihar Water Resources: कन्हैया कुमार ने बिहार में बन रही सड़कों को राजनीतिक एंगल देते हुए कहा है कि बिहार में पानी है और उसे चुराने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

Imran Khan claims

Bihar Water Resources: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने बिहार में पार्टी की 'पलायन रोको नौकरी दो यात्रा' के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने एक अजीबोगरीब थ्योरी पेश की. कन्हैया ने दावा करते हुए कहा कि बिहार में अब बड़ी-बड़ी सड़कें क्यों बन रही हैं? क्योंकि बिहार में वॉटर रिसोर्स हैं. आने वाले समय में में पेट्रोल से भी महंगा पानी हो जाएगा. सभी उद्योगपतियों की नजर बिहार के वॉटर रिसोर्सेज पर है. ये सड़कें बिहार के रिसोर्सेज को लूटने और छीनने के लिए बनाई जा रही हैं.

कन्हैया कुमार ने आगे कहा कि बिहार में भारतमाला परियोजना पर काम चल रहा है लेकिन इसे क्यों बनाया जा रहा है? कहा जाता है कि बिहार के पास कुछ नहीं है तो फिर सड़कें क्यों बनाई जा रही हैं? ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार के पास कुछ ऐसा है, जिसके लिए दुनिया आगे चलकर तरसेगी. बिहार के पास पानी है. पानी पेट्रोल से भी कीमती हो जाएगा.

अडानी के हाथ में चला जाएगा जल रिसोर्स: 

जब वास्तव में इंडस्ट्रियलाइजेशन होना चाहिए था, तब ऐसा नहीं हुआ. अब जब इंडस्ट्री ऑटोमैटिक हो गई है तो ये लोग बिहार के पानी का गलत इस्तेमाल करने के लिए छोटी-छोटी यूनिट्स ल रहे हैं. हमारे पास कोई इनकम नहीं है, इसलिए ये लोग सड़कें बना रहे हैं. कांग्रेस नेता ने गौतम अडानी के नाम का भी सहारा लिया और कहा कि अगर किसी तरह से कोई बीजेपी नेता बिहार का मुख्यमंत्री बन जाता है, तो राज्य के रिसोर्सेज अडानी के हाथों में चले जाएंगे. 

India Daily