New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जिसमें बिहार के 9 लोग भी शामिल हैं. इस दर्दनाक हादसे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नीतीश कुमार ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ''ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों के परिजनों को इस कठिन समय में संबल मिले और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो.'' इसके साथ ही उन्होंने बिहार के प्रभावित परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद। मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है। इस घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 16, 2025
घटना पर बिहार के अन्य नेताओं की प्रतिक्रिया
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जताया दुख
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा बेहद दुखद और मन को व्यथित करने वाला है. इस दुर्घटना में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.''
चिराग पासवान ने हादसे को बताया दुखद
इसके अलावा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, ''नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना बेहद दर्दनाक है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायल जल्द स्वस्थ हों.''
बीजेपी नेता ने अव्यवस्था को बताया हादसे का कारण
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर कुमार ने कहा कि, ''नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना दुखद है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई थी, फिर भी यह हादसा होना दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है.'' उन्होंने यह भी कहा कि ''भगदड़ के पीछे की वजह की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.''
क्या थी भगदड़ की वजह?
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मची. प्रयागराज महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. रेलवे प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए कई नए नियम लागू किए हैं और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
रेलवे प्रशासन की नई गाइडलाइन्स
हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई सुरक्षा गाइडलाइन्स जारी की हैं:-
हालांकि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई यह भगदड़ एक बड़ी प्रशासनिक चूक को उजागर करती है. हादसे में बिहार के लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुआवजे का ऐलान किया है और अन्य नेताओं ने भी गहरी संवेदना प्रकट की है. इस घटना ने रेलवे प्रशासन को सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने के लिए मजबूर कर दिया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हों.