menu-icon
India Daily

दरभंगा में शर्मनाक वारदात, दूल्हे के सामने बदमाश ने किया दुल्हन का अपहरण, कहा- 'अब नहीं करूंगा स्वीकार'

माला मायके से ससुराल जा रही थीं. रास्ते में 8 बदमाशों ने उनका पीछा किया, गाड़ी रुकवा कर उन्हें जबरन बाइक पर बैठा लिया और फरार हो गए.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Darbhanga Bride Kidnapped
Courtesy: social media

Darbhanga Bride Kidnapped: बिहार के दरभंगा में अपराधियों का तांडव जारी, एक और बड़ी वारदात को दिया अंजाम, दुल्हन का अपहरण कर बदमाश फरार. इस बार बदमाशों ने एक नई-नवेली दुल्हन का अपहरण कर लिया. यह घटना साकेतपुर थाना क्षेत्र की है. दूल्हे और दुल्हन के परिवार के लोग अभी भी इस घटना से सहमे हुए हैं. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, 25 अप्रैल को माला कुमारी की शादी संजय राम से हुई थी. माला शादी के बाद अपने मायके गंगापुर से ससुराल घनश्यामपुर जा रही थीं. रास्ते में मुहतरिया पुल के पास 8 अपराधियों ने चार बाइक पर आकर उनका पीछा किया. बदमाशों ने गाड़ी रोककर माला को खींच लिया और बाइक पर बैठाकर ले गए. इस दौरान बदमाशों ने दूल्हे को धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो वे उसे मार देंगे. 

दूल्हे का बयान

इस वारदात के बाद पीड़ित दूल्हा संजय कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया, 'मेरी शादी थी और हम विदाई के बाद घर लौट रहे थे. रास्ते में कुछ लोग बंदूक लेकर आए और हमें धमकी दी. फिर वे लड़की को लेकर फरार हो गए.' वहीं, दूल्हे के पिता भगलू राम ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि 25 तारीख को वे गंगापुर गए थे और 26 तारीख को लौटते समय यह घटना हुई.

परिवार का डर

दुल्हन के अपहरण के बाद परिवार में डर और चिंता है. परिवार ने साकेतपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने जांच शुरू की है, लेकिन अभी तक अपराधियों का पता नहीं चला है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही आरोपियों को पकड़ने के लिए सख्त कार्रवाई करेंगे और दुल्हन को सुरक्षित वापस लाने का प्रयास करेंगे. परिवार जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है, पुलिस की चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं.