menu-icon
India Daily

मंगलम भगवान विष्णु...रोता रहा BPSC टीचर, ना चाहते हुए भी भरनी पड़ी लड़की की मांग, पकड़ौआ विवाह का वीडियो वायरल

रिपोर्ट के अनुसार लड़की पिछले चार साल से अवनीश के संपर्क में थी, जैसे ही अवनीश का सरकारी टीचर के पद पर चयन हुआ उसने लड़की से दूरी बना ली जिसके बाद लड़की के परिवार वाले अवनीश को जबरदस्ती उठाकर मंदिर ले गए और वहां दोनों की जबरन शादी करा दी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Video of forced marriage of BPSC teacher in Begusarai, Bihar goes viral

बिहार के बेगूसराय जिले से 'पकड़ौआ विवाह' की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. हाल ही में BPSC टीचर बने अवनीश की जबरन शादी कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.

शिव मंदिर में जबरन कराई गई शादी

बताया जा रहा है कि यह घटना बेगूसराय के एक शिव मंदिर की है, जहां अवनीश को लड़की के परिवारवालों द्वारा जबरन शादी के लिए ले जाया गया. रिपोर्ट के अनुसार लड़की पिछले चार साल से अवनीश के संपर्क में थी, जैसे ही अवनीश का सरकारी टीचर के पद पर चयन हुआ उसने लड़की से दूरी बना ली जिसके बाद लड़की के परिवार वाले अवनीश को जबरदस्ती उठाकर मंदिर ले गए और वहां दोनों की जबरन शादी करा दी.

रोते-रोते मांग में भरा सिंदूर

अवनीश इस शादी के लिए राजी नहीं था, लेकिन लड़की के परिवार वालों के आगे उसकी एक ना चली और उसे रोते-रोते लड़की की मांग भरनी पड़ी. मंत्रोच्चार के बीच फेरे कराए गए और शादी संपन्न हुई.

पकड़ौआ विवाह का दोबारा उभरता प्रचलन
बेगूसराय 1980 के दशक में पकड़ौआ विवाह के मामलों को लेकर बदनाम रहा था. उस समय कई युवाओं और युवतियों की जबरन शादियां कराई गई थीं. हालांकि, इस प्रथा पर बाद में रोक लग गई थी. लेकिन हाल ही में सरकारी शिक्षकों की भर्ती के बाद इस प्रकार की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि स्थायी नौकरी और वित्तीय सुरक्षा के कारण सरकारी नौकरी वाले युवाओं को इस प्रकार की जबरन शादियों का शिकार बनाया जा रहा है.

पकड़ौआ विवाह के बढ़ते मामले
बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह की यह कोई पहली घटना नहीं है. हाल के वर्षों में सरकारी शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को इस प्रकार की घटनाओं का सामना करना पड़ा है. शादी का यह तरीका समाज में चिंता का विषय बन रहा है और इससे संबंधित वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.