बिहार के बेगूसराय जिले से 'पकड़ौआ विवाह' की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. हाल ही में BPSC टीचर बने अवनीश की जबरन शादी कराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.
शिव मंदिर में जबरन कराई गई शादी
रोते-रोते मांग में भरा सिंदूर
अवनीश इस शादी के लिए राजी नहीं था, लेकिन लड़की के परिवार वालों के आगे उसकी एक ना चली और उसे रोते-रोते लड़की की मांग भरनी पड़ी. मंत्रोच्चार के बीच फेरे कराए गए और शादी संपन्न हुई.
रोता रहा युवक... मन्दिर मे जबरन भरवा दी लड़की की मांग..शिव मन्दिर मे 'पकड़ोआ विवाह' की वीडियो वायरल
बिहार के बेगूसराय जिले मे BPSC टीचर अवनीश की जबरन शादी कराए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। अवनीश की हाल मे ही सरकारी टीचर की जॉब लगी है। जिस लडकी के साथ उसके जबरन फेरे कराए गए है… pic.twitter.com/6eluwUfuy6
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) December 14, 2024
पकड़ौआ विवाह का दोबारा उभरता प्रचलन
बेगूसराय 1980 के दशक में पकड़ौआ विवाह के मामलों को लेकर बदनाम रहा था. उस समय कई युवाओं और युवतियों की जबरन शादियां कराई गई थीं. हालांकि, इस प्रथा पर बाद में रोक लग गई थी. लेकिन हाल ही में सरकारी शिक्षकों की भर्ती के बाद इस प्रकार की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि स्थायी नौकरी और वित्तीय सुरक्षा के कारण सरकारी नौकरी वाले युवाओं को इस प्रकार की जबरन शादियों का शिकार बनाया जा रहा है.
पकड़ौआ विवाह के बढ़ते मामले
बेगूसराय में पकड़ौआ विवाह की यह कोई पहली घटना नहीं है. हाल के वर्षों में सरकारी शिक्षकों और अन्य सरकारी कर्मचारियों को इस प्रकार की घटनाओं का सामना करना पड़ा है. शादी का यह तरीका समाज में चिंता का विषय बन रहा है और इससे संबंधित वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.