BPSC Protest: 'लालू यादव के ऑफर पर नीतीश कुमार चुप क्यों...' अनशन पर बैठे PK का CM पर हमला
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि Every dog has its Day अगर आज वह अभ्यार्थियों और उनके परिवार की नहीं सुनेंगे तो उनके परिवार वाले भी वोट के दिन इनकी नहीं सुनेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने लालू यादव के ऑफर पर नीतीश कुमार चुप्पी पर भी सवाल उठाया है.
Bpsc Protest: बिहार में बीपएससी छात्रों द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. परीक्षाओं में हो रही अनियमितताओं कारण छात्रों में आक्रोश का माहौल है. छात्रों के इस आंदोलन में बिहार के सबसे नई पार्टी जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल हो चुके हैं. छात्रों के साथ उन्होंने वो भी अनशन पर बैठे हैं.
प्रशांत किशोर छात्रों के जीवन और सरकार की लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों से किसी की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सत्ता के अहंकार में सीएम नीतीश कुमार की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है.
दर्द से कराह रहे नीतीश कुमार
पीके ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें पिछेल विधानसभा चुनाव में सबक सिखाया था. उनकी पार्टी महज 43 सीटों पर सिमट गई थी, अभी तक नीतीश कुमार उस दर्द से कराह रहे हैं. लेकिन अब जनता 2025 में उनका फिर से इलाज करेगी.
उन्होंने कहा कि छात्रों पर जो डंडा चला है वो 5 दिनों में ठीक हो जाएगा, लेकिन जब यही छात्र उनके वोट पर चोट लगाएंगे तो उसको भरने में कम से कम पांच साल का वक्त लगेगा. आज जो नीतीश कुमार बादशाह बनकर घूम रहे हैं उनका राजनीति में अब करियर खत्म होना तय है. आज तक से बात करते हुए उन्होंने साफ किया है कि वो अभी आमरण अनशन से नहीं हटने वाले हैं.
मुझे सब पता है
प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि Every dog has its Day अगर आज वह अभ्यार्थियों और उनके परिवार की नहीं सुनेंगे तो उनके परिवार वाले भी वोट के दिन इनकी नहीं सुनेंगे. इतना ही नहीं गठबंधन के मुद्दे पर भी हमला बोलते हुए पीके ने कहा कि INDIA ब्लॉक में डब उन्हें कुछ नहीं मिला तो वह नाक रगड़ कर आ गए. मुझे पता है कि वो अपना सर कब घुमाते हैं और अपनी हाथों को कब उठाते हैं.
ऑफर को लटका कर रखा
लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को दिए गए ऑफर के बारे में बात करते हुए पीके ने कहा कि नीतीश अभी उनके ऑफर पर कोई जवाब नहीं देंगे क्योंकि उन्हें लटका कर रखना है. क्योंकि वो बीजेपी को भी लटका कर रखना चाहते है. वो बीजेपी से ज्यादा सीटें पाने के लिए कुछ भी बातें करते हैं. वो अपने दम पर चुनाव लड़ने में सक्षम नहीं है. अब उनपर उम्र का असर दिखना शुरू हो गया है.
नीतीश का अंतिम दौर
नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए पीके ने कहा कि अब उनका अंतिम दौर चल रहा है. लालू यादव भी जानते हैं कि दोनों के साथ में चुनाव लड़ने में भलाई है. मैनें दोनों को एक साथ 2015 चुनाव लड़वाया था. नीतीश कुमार अकेले चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. इसलिए वो बीजेपी के साथ है.