बिहार: टॉयलेट टैंक में मिला 20 साल की महिला का शव, पुलिस ने 2 को किया अरेस्ट
Bihar Munger News: बिहार के मुंगेर में एक लापता महिला का शव शौलचालय के टैंक से मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.
Bihar Munger News: बिहार के मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के साजूआ गांव स्थित कुशवाहा टोला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 20 साल की महिला, अमीषा भारती का शव उनके ससुराल के टॉयलेट टैंक में मिला. सोमवार को टॉयलेट के 15 फीट गहरे टैंक में मिलास अमीषा का शव मिला. शव पर कीचड़, घास और सीमेंट की प्लेटें डाली गई थीं. पुलिस के अनुसार, अमीषा का मर्डर तीन दिन पहले किया गया था.
अमीषा भारती की पहचान बैंक जिले के धर्मपुर गांव की रहने वाली एक युवती के रूप में हुई. दो साल पहले, उसने अपने परिवार से भागकर साजूआ गांव के निवासी आशीष भारती से शादी की थी. इसके बाद, दोनों ने झारखंड के टाटानगर में एक निजी कंपनी में काम करना शुरू किया.
परिवारिक विवाद के चलते की गई हत्या
पुलिस के अनुसार, अमीषा के ससुराल में पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहे थे. खासकर, जब से अमीषा ने नर्स बनने की इच्छा जाहिर की थी और उसके ससुराल वाले उसकी शिक्षा का खर्च नहीं उठाना चाहते थे. इसके अलावा, ससुराल वालों ने अमीषा के परिवार से ₹1.5 लाख की मांग की थी, जिसे अमीषा के परिवार ने देने से इंकार कर दिया.
6 मार्च को लापता हुई थी अमीषा
अमीषा का शव 6 मार्च से लापता होने के बाद मिला. आशीष ने महिला के परिवार को फोन करके बताया था कि उसकी पत्नी कहीं भाग गई है. लेकिन पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि आशीष और उसकी मां ने मिलकर अमीषा को हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में आशीष और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज
असर्गंज थाना के SHO धर्मेन्द्र कुमार राय ने बताया कि मृतक के परिवार ने आशीष और उसके परिवार के खिलाफ एक औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई थी. आशीष ने पुलिस के सामने हत्या करने की बात स्वीकार की है. वह परिवारिक विवाद को लेकर अमीषा को जान से मारने की धमकी देता था. पिछले एक महीने से अमीषा अपने मायके में रह रही थी. लेकिन 4 मार्च को आशीष ने उसे वापस ससुराल बुलाया और फिर 6 मार्च को महिला के लापता होने का झूठा बयान दिया.