menu-icon
India Daily

एक दिन पहले तय हुई बेटे की शादी, सुबह अपराधियों ने मार दी BJP नेता को गोली...फिर दहला बिहार

Bihar News: पटना में स्नेचिंग का विरोध करने पर बाइक सवार अपराधियों ने बीजेपी नेता श्याम सुंदर की हत्या कर दी. इस घटना से पूरा पटना सहम गया है. दरअसल आज सुबह जब भाजपा नेता अपने रिश्तेदारों को ऑटो में बैठाने जा रहे थे उसी दौरान बाइक सवार कुछ लोग वहां पहुंचे और फिर श्याम सुंदर के गले की चेन छीनने लगे. इसी दौरान अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Murder Of BJP Leader
Courtesy: Twitter

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में चेन स्नेचिंग का विरोध करने पर अपराधियों ने भाजपा नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा सुंदर को गोली हत्या कर दी है. दरअसल श्याम सुंदर के बेटे की शादी तय हुई थी, इसी छेका सेरेमनी में आये मेहमानों को छोड़ने के लिए श्माय सड़क पर गए थे. इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.जब श्याम मेहमानों को ऑटो में बिठाकर लौट रहे थे तभी 3 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. घटना पटना सिटी की है, जहां मंगल तालाब के पास श्याम सुंदर घर आने के लिए ऑटो पकड़ने पहुंचा था. दोनों अपराधी गले की चेन छीनने लगे. श्याम सुंदर ने इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने उनके सिर में गोली मार दी. दूसरा चाकू से वार करता रहा.

उसके बाद सुबह-सुबह  मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों  ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. श्याम सुंदर पटना सिटी चौक के नगर मंडल अध्यक्ष थे.

पटना में बीजेपी नेता की हत्या

वहीं यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें देख सकते हैं कि श्याम सुंदर सड़क किनारे बैठे हुए हैं. थोड़ी देर में एक बाइक से 3 अपराधी आता है और चेक छीनने की कोशिश करने लगता है. श्याम सुंदर इसका विरोध करते हैं एक अपराधी उन्हें सिर में गोली मारता है. दूसरा चाकू से हमला करने लगता है और फिर तीनों चेन लूटने के बाद एक ही बाइक से वहां से भाग निकलते हैं. इस दौरान वहां खड़े लोग पूरी घटना को चुपचाप सब देखते रहते हैं. खबरों के मुताबिक रविवार को मुन्ना शर्मा के बेटे का छेका था. सोमवार की सुबह मुन्ना शर्मा अपने रिश्तेदारों को छोड़ने मंगल तालाब के नजदीक ऑटो पकड़ने पहुंचे थे. वहां से लौटने के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. 

पुलिस ने जांच शुरू की 

वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच शुरू कर दी है. चौक थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि सोमवार की सुबह धारदार हथियार से हमला कर मुन्ना शर्मा की हत्या का मामला सामने आ रहा है. मुन्ना शर्मा भाजपा के कार्यकर्ता रहे हैं. इस केस में FSL टीम और डॉग स्क्वॉड की टीम की मदद ली जा रही है.