Blankets in Summer Begusarai: बिहार के खेल मंत्री और बछवाड़ा से भाजपा विधायक सुरेंद्र मेहता को बेगूसराय में अप्रैल की तपती गर्मी में बड़ी संख्या में लोगों को कंबल बांटते देखा गया. इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो गए हैं, जिसमें कथित तौर पर 700 से अधिक लोग मौजूद थे.
भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर 6 अप्रैल को कम्बल वितरण समारोह मंसूरचक प्रखंड के अहियापुर गांव में आयोजित किया गया.
मंत्री सुरेन्द्र मेहता एक सुसज्जित मंच से सभा को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को कंबल सौंपते देखे गए - यह एक ऐसा कदम था जिसे 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहे तापमान को देखते हुए कई दर्शकों ने विडंबनापूर्ण माना.
जैसे ही ये तस्वीरें सभी प्लेटफॉर्म पर फैलीं, नेटिजन्स ने मनोरंजन और आलोचना के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी. एक पोस्ट में लिखा था, 'अगर मंत्री वाकई मदद करना चाहते थे, तो क्या सर्दियों में कंबल बांटना ज्यादा समझदारी नहीं होती?' वायरल हो रहा है वीडियो.
भीषण गर्मी में बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने 700 लोगों को कम्बल बांटे। pic.twitter.com/BRsNMukXWN
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) April 8, 2025
इस वक्त गर्मी अपना विकराल रुप दिखा रही है. इस कार्यक्रम में भीषण गर्मी होने के बाद भी काफी भीड़ जुटी. इसमें पुरुष और महिलाएं सब बढ़चढ़ कर कतार में खड़े नजर आए. अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. कंबल लेने के लिए कतार में खड़े थे, जिसे मंत्री ने 'अंग वस्त्र' या सम्मान का प्रतीक बताया. कार्यक्रम के बाद अब डिलीट हो चुके फेसबुक पोस्ट में मेहता ने समारोह की तस्वीरें साझा कीं और लिखा, 'गरीबों के उत्थान और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के 45वें स्थापना दिवस पर, हमने अहियापुर में लोगों को अंग वस्त्र भेंट करके सम्मानित किया. जय भाजपा, जय भारत माता.' यह कदम आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले उठाया गया है, जहां भाजपा, जो नीतीश कुमार की जेडीयू के साथ गठबंधन में है, सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है.