menu-icon
India Daily

Bihar Tragic Road Accident: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और टेंपो की जोरदार भिड़ंत, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

पटना में विवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर में 7 लोगों की जान चली गई. पुलिस द्वारा की जा रही जांच और कानूनी कार्रवाई से उम्मीद जताई जा रही है कि इस हादसे की सच्चाई जल्द सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bihar Tragic Road Accident
Courtesy: Social Media

Bihar Tragic Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर में 7 लोगों की जान चली गई. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह घटना पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूर बाजार के पास हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

ट्रक और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर

जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नूरा पुल के पास एक ट्रक और टेंपो के बीच भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों वाहन पुल से नीचे गिर गए. हादसे के समय टेंपो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से 7 की तुरंत मौत हो गई. यह हादसा इतना भयंकर था कि इसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया और उनका इलाज चल रहा है.

पटना पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, '23 फरवरी की रात लगभग साढ़े 9 बजे मसौढ़ी थाना क्षेत्र स्थित नूरा पुल के पास एक ट्रक और टेंपो के बीच टक्कर की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 मसौढ़ी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. यहां 7 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है. फिलहाल स्थिति सामान्य है और अग्रतर विधिक कार्रवाई की जा रही है.'

मृतकों की पहचान और आगे की कार्रवाई

इस हादसे में मारे गए 7 लोग मजदूर बताए जा रहे हैं. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में यातायात को कंट्रोल कर दिया है और घटनास्थल से हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं.

इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए हैं. भारी वाहनों और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर के बाद गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे लोगों की जान जा रही है.