मैडम जी ने ऐसे चेक कर दी कॉपी कि पड़ गए लेने के देने, पुलिस ने दर्ज कर दी FIR 

Bihar News:  बिहार में एक महिला शिक्षक का वीडियो वॉयरल हो रहा है जिसमें वह लापरवाही के साथ कॉपी चेक कर रही है. इस घटना पर महिला को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ध्यान से कॉपी न चेक करने के कारण पुलिस ने महिला टीचर पर एफआईआर भी दर्ज कर दी है.

Social Media

Bihar News:  बिहार में एक महिला टीचर को ठीक से आसंर शीट्स न चेक करने के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मैडम बगैर ध्यान दिए कॉपी चेक करती जा रही हैं और मार्क्स भी दे रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मैडम की टेंशन भी बढ़ गई है क्योंकि पुलिस ने उनकी इस हरकत पर एफआईआर दर्ज कर दी है. 

वायरल वीडियो में मैडम लापरवाही के साथ आंसर शीट जांच रही हैं और मार्क्स भी दे रही हैं.  इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि क्या मैडम देख भी रही हैं कि स्टूडेंट्स ने कॉपियों में क्या लिखा है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैडम जिस तरह कॉपी चेक कर रही हैं उस स्टूडेंट को औसत मार्क्स ही मिले होंगे. 

 

 सब्सक्राइब और फॉलो करो चैनल 

पिछले साल सितंबर माह में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में छात्र और छात्राओं को शिक्षकों द्वारा कथित तौर पर उनके सोशल मीडिया चैनल्स को सब्सक्राइब और फॉलो करने के लिए बाध्य किया गया था. अभिभावकों द्वारा विरोध किए जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया था.