Bihar News: बिहार में एक महिला टीचर को ठीक से आसंर शीट्स न चेक करने के कारण काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मैडम बगैर ध्यान दिए कॉपी चेक करती जा रही हैं और मार्क्स भी दे रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद मैडम की टेंशन भी बढ़ गई है क्योंकि पुलिस ने उनकी इस हरकत पर एफआईआर दर्ज कर दी है.
वायरल वीडियो में मैडम लापरवाही के साथ आंसर शीट जांच रही हैं और मार्क्स भी दे रही हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि क्या मैडम देख भी रही हैं कि स्टूडेंट्स ने कॉपियों में क्या लिखा है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैडम जिस तरह कॉपी चेक कर रही हैं उस स्टूडेंट को औसत मार्क्स ही मिले होंगे.
पीपीयू एग्जाम का कॉपी जांचने का रील्स इंस्टाग्राम पर वायरल, मैडम पर FIR दर्ज। pic.twitter.com/pv14DIwKsA
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) May 26, 2024
महिला टीचर से जुड़ा हुआ एक अन्य वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह लापरवाही के साथ कॉपी चेक करती नजर आ रही हैं.इस वीडियो को अब तक 33,20,000 से अधिक बार देखा जा चुका है, जिसके कारण शिक्षक के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया हुई है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि वीडियो में साफ दिखथ रहा है कि वह कॉपी को ठीक से देख भी नहीं रही है वह तेजी से आगे बढ़ रही है उसे परवाह नहीं है कि जो लिखा है वह सही है या गलत.
पीपीयू एग्जाम का कॉपी जांचने का रील्स इंस्टाग्राम पर वायरल, मैडम पर FIR दर्ज। pic.twitter.com/GlnZhH4Yuk
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) May 26, 2024
पिछले साल सितंबर माह में उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में छात्र और छात्राओं को शिक्षकों द्वारा कथित तौर पर उनके सोशल मीडिया चैनल्स को सब्सक्राइब और फॉलो करने के लिए बाध्य किया गया था. अभिभावकों द्वारा विरोध किए जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया था.