menu-icon
India Daily

Bihar STET Result 2024: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी, 70.25% उम्मीदवारों ने मारी बाजी

Bihar STET Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार दोपहर को रिजल्ट की घोषणा की. पेपर एक (कक्षा 9 और 10) में 16 विषयों को मिलाकर कुल 194697 छात्र पास हुए हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bihar STET Result 2024

Bihar STET Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार एसटीईटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार दोपहर को रिजल्ट की घोषणा की. पेपर एक (कक्षा 9 और 10) में 16 विषयों को मिलाकर कुल 194697 छात्र पास हुए हैं. 

BSEB की आधिकारिक वेबसाइट   secondary.biharboardonline.com पर   BSEB STET 2024 के रिजल्ट को चेक किया जा सकता है. पेपर 1 और पेपर 2 दोनों में शामिल होने वाले उम्मीदवार वबबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.  

कुल  70.25% उम्मीदवार पास

दोनों पेपरों में मिलाकर इस बार कुल 70.25% उम्मीदवार पास हुए हैं. परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार TRE 4 के लिए आवेदन कर सकते हैं. पेपर 1 का पास प्रतिशत 73.7 फीसदी रहा. वहीं पेपर 2 (कक्षा 11 और 12) में 103,050 उम्मीदवार पास हुए  और उनका पास प्रतिशत 64.4 प्रतिशत रहा.

बीते साल पास हुए थे 79.7 प्रतिशत छात्र
पिछले साल के   BSEB STET की बात करें तो 2023 में कुल  4,28,387 उम्मीदवारों ने STET परीक्षा दी थी। इनमें से 79.7 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए थे. यानी कुल मिलाकर  3,00,726  छात्र पास हुए थे. इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र बिहार के स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं.