Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में खाकी वर्दी शर्मसार हो गई. समस्तीपुर में एक दारोगा को थाने में शिकायत दर्ज कराने आई एक महिला से अश्लील हरकत करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. दारोगा अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.
पटोरी थाने के मामला
मेरे साथ सेक्स करो
दारोगा महिला से कहता है कि मेरे साथ सेक्स करो, फिर में केस बंद कर दूंगा. इस पर महिला कहती है, 'नहीं सर, हम ऐसा नहीं कर सकते. मुझे छोड़ दीजिए.'
बिहार :जेल नहीं जाना है तो मेरे साथ सेक्स करो', दारोगा का अश्लील हरकत करते वीडियो वायरल,समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने में तैनात एक दारोगा का युवती से अश्लील हरकत करते वीडियो आया सामने @bihar_police @Samastipur_Pol #Bihar #BiharNews #Samastipur pic.twitter.com/AutsP5GlpF
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) December 4, 2024
बात नहीं मानी तो कोर्ट के चक्कर काटती फिरोगी
55 साल का बलाल कमरे का गेट बंद कर लेता है और महिला से कहता है कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसे कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे. इस पर महिला कहती है ये सब हमसे ना हो पाएगा, प्लीज सर हमें छोड़ दीजिए. इसके बाद महिला शोर मचाने लगती है और किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो जाती है.
बलाल के पास है चार्ज
महिला पर 2023 में फोटो वायरल करने का केस दर्ज हुआ था. इस केस का चार्ज आरोपी दारोगा के पास है. इसी केस में जमानत दिलाने के लिए उसने तीन दिन पहले महिला को अपने निजी किराये के मकान पर बुलाया था.
वीडियो वायरल होने पर गिरी गाज
वीडियो वायरल होने पर आरोपी दारोगा बलाल खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है.