menu-icon
India Daily

बिहार: हाजीपुर में RJD नेता की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली

बिहार के हाजीपुर में बदमाशों ने वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्य पंकज राय को बदमाशों ने दुकान में घुसकर गोली मारी. हत्या की जानकारी मिलते ही एसपी हर किशोर राय सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

auth-image
Edited By: India Daily Live
bihar News
Courtesy: Social Media

बिहार में अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है. हाजीपुर में बदमाशों ने वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी. मंगलवार शाम को स्थानीय पार्षद पंकज राय अपने घर के पास एक कपड़े की दुकान पर थे. मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग उनके पास आए और उन पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं.

पहली बार पार्षद चुने गए और लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्य राय खुद को बचाने के लिए अपने घर में भागे. हालांकि, हमलावर अपनी बाइक से उतर गए और उनका पीछा करते हुए अंदर घुस गए और उन पर कई गोलियां चला दीं. वार्ड नंबर 5 के पार्षद को तीन गोलियां लगीं. गोलियों की आवाज सुनकर उनके परिवार और स्थानीय लोग दौड़े और उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल

हत्या की जानकारी मिलते ही एसपी हर किशोर राय सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं इस घटना के संबंध में परिवार वालों का कहना है कि सदर थाने में आवेदन दिया गया था कि जान को खतरा है. आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहने का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने कहा, नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के गुंडों ने रात में हाजीपुर में वार्ड पार्षद पंकज राय की गोली मारकर हत्या कर दी. मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री चैन की नींद सो रहे हैं, जबकि उनके गुंडे उत्पात मचा रहे हैं.

संदिग्धों की तलाश जारी

पुलिस के अनुसार, पंकज राय ने अपनी हत्या से छह महीने पहले एक विवाद के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन उनके परिवार का दावा है कि कोई कार्रवाई नहीं की गई. हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) हर किशोर राय समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया. पुलिस के अनुसार, जांच शुरू कर दी गई है और संदिग्धों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.