menu-icon
India Daily

Bihar Weather Today: बिहार में बारिश का कहर, 24 घंटे में 22 लोगों की मौत, आंधी तूफान के साथ गरजेंगे काले बादल, अलर्ट जारी

पश्चिमी बिहार के कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर और औरंगाबाद में आज मौसम सामान्य रहने की संभावना है. इन इलाकों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 13 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में बिजली गिरने और बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Rain in Bihar, death of 22 people in 24 hours.
Courtesy: Pintererst

Bihar Weather Today: दक्षिण पश्चिम और उससे सटे दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है जो कि पश्चिम की ओर बढ़ गया है. उत्तर पूर्व झारखंड और इसके आसपास के इलाकों में तेज हवा अपना असर दिखा रही है. इसकी वजह से बिहार के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. हालांकि इसकी वजह से लोगों को लू और भीषण गर्मी से राहत मिली है लेकिन वज्रपात की वजह ने 20 से अधिक लोगों की जान चली गई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 24 घंटे में पटना के साथ-साथ उसके आस पास के इलाकों में आंशिक रुप से बादल छाए रहने के आसार हैं. इसके अलावा बादलों की कड़क आवाज आपको डरा सकती है. 

नालंदा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, अररिया और बेगूसराय जिलों में आज बारिश और बिजली गिरने से संबंधित घटनाओं में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और पांच से अधिक घायल हो गए. नालंदा में सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत हुई, जबकि बिहार शरीफ में एक मंदिर की दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. इस्लामपुर, सिलाओ, रहुई और गिरियक ब्लॉक में भी लोगों के हताहत होने की खबर है. पिछले 24 घंटों में राज्य में बिजली गिरने और बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है.

नाउकास्ट अलर्ट जारी

गुरुवार को बिहार के लिए नाउकास्ट अलर्ट जारी किया गया. मौसम विज्ञान में, 'नाउकास्ट' शब्द का अर्थ बहुत ही संक्षिप्त समय सीमा के लिए मौसम का पूर्वानुमान होता है.

आमतौर पर ऐसा 0 से 6 बजे के बीच के कुछ घंटों के लिए मौसम का पूर्वानुमान लगाने के लिए किया जाता है. इससे पता चलता है कि सहरसा, मधेपुरा, सुपौल और सीमावर्ती इलाकों में हवा की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहेगी. इसके अलावा, इन इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है.

आगे कैसा रहेगा मौसम?

पश्चिमी बिहार के कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर और औरंगाबाद में आज मौसम सामान्य रहने की संभावना है. इन इलाकों के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है. मौसम विभाग के अनुसार 13 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.

प्रशासन को भी अलर्ट रहने के निर्देश

मौसम विभाग ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा सके. इसके अतिरिक्त, ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत और ब्लॉक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए घोषणाएं, सार्वजनिक संबोधन प्रणालियां और सोशल मीडिया का सुझाव दिया गया है.

किसानों से सावधानी बरतने की अपील

मौसम में आए इस बदलाव का असर फसलों पर भी पड़ सकता है, इसलिए किसानों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि अगर फसल तैयार है तो उसे जल्द से जल्द काटकर मड़ाई कर लें. कटाई के बाद फसल को सुरक्षित स्थान पर ढककर रखें। ताकि बारिश और आंधी से उसे नुकसान न पहुंचे.

मुआवजे का ऐलान 

बिहार के नालंदा जिले में आए विनाशकारी तूफान और बारिश के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गुरुवार को यह जानकारी दी. डीएम ने बताया कि कुल हताहतों में से 21 लोगों की मौत आंधी के कारण हुई, जबकि एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने से हुई. उन्होंने बताया कि घरों, पशुओं और कृषि फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

डीएम शुभंकर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश दिया है.

डीएम ने एएनआई को बताया, 'कुल 22 लोगों की मौत हुई है, इनमें से 21 की मौत आंधी के कारण हुई जबकि एक की मौत बिजली गिरने से हुई. सीएम ने सभी शोक संतप्त लोगों को मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं, निर्देशों का पालन किया जा रहा है. प्रत्येक मृतक को 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.'

Topics