menu-icon
India Daily

Bihar Politics: होली पर तेज प्रताप के बयान से मचा बवाल, बिहार से दिल्ली तक गरमाई सियासत

बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को होली के अवसर पर एक पुलिसकर्मी के प्रति की गई 'ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे' टिप्पणी के लिए कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें भाजपा नेताओं और सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों ने उनकी निंदा की है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Tej Pratap Yadav Holi Controversy
Courtesy: Social Media

Tej Pratap Yadav Holi Controversy: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव होली के दौरान की गई अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गए हैं. वायरल वीडियो में उन्हें एक पुलिस अधिकारी से कहते हुए सुना गया, ''नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे.'' इस बयान पर विपक्षी दलों और कई पुलिस अधिकारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है.

बता दें कि तेज प्रताप यादव ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और मीडिया पर त्योहार का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''बुरा मत मानो, आज होली है... आपसी भाईचारे के इस त्योहार को भी भाजपा, आरएसएस और उनके चाटुकार मीडिया ने नफरत का नया रंग दे दिया है...''

भाजपा नेताओं ने किया कड़ा विरोध

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश शर्मा ने तेज प्रताप यादव की आलोचना करते हुए कहा, ''उन्हें (तेज प्रताप) कभी किसी को निलंबित करने का अधिकार नहीं मिलेगा. उनका परिवार हमेशा पुलिस और वर्दी का अपमान करता रहा है.'' आगे भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे 'जंगलराज की मानसिकता' करार देते हुए कहा, ''पिता मुख्यमंत्री थे, परिवार सत्ता में था और बिहार को जंगलराज में रखा गया. अब वे फिर से कानून को अपने इशारों पर नचाना चाहते हैं, लेकिन बिहार अब बदल चुका है.''

पुलिस अधिकारियों ने भी जताई आपत्ति

हालांकि, इस वीडियो के वायरल होते ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में बयानों की बाढ़ आ गई, वहीं दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अजय कुमार सिंह ने तेज प्रताप यादव की टिप्पणी को अपमानजनक करार देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, ''वर्दी की अपनी गरिमा होती है और पुलिस मैनुअल में यह स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि पुलिसकर्मियों को अनुशासनहीनता में शामिल नहीं होना चाहिए. तेज प्रताप यादव की यह हरकत पुलिस का अपमान है.''