menu-icon
India Daily

बिहार में वीडियो वॉर; RJD ने नीतीश की 'चाल' पर उठाए सवाल, JDU बोली- उनके 'आशीर्वाद' से ही डिप्टी CM बने तेजस्वी

Bihar Politics: बिहार में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल और नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के बीच वीडियो वार चल रहा है. दोनों ही पार्टियां पुरानी वीडियो क्लिप्स को सोशल मीडिया पर शेयर कर एक-दूसरे पर निशाना साध रही हैं. राजद ने नीतीश कुमार की 'चाल' पर सवाल उठाए, तो जदयू ने जवाब देते हुए कहा कि नीतीश के 'आशीर्वाद' से ही तेजस्वी डिप्टी सीएम बने थे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
rjd jdu Video war
Courtesy: India Daily

Bihar Politics: बिहार में JDU और RJD के बीच वीडियो वॉर चल रहा है, जिसमें दोनों ही एक-दूसरे पर निशाना साधने के लिए नेताओं के पुराने क्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की चल रही राज्यव्यापी यात्रा के लिए माहौल बनाने के उद्देश्य से आरजेडी के वीडियो में सीएम नीतीश कुमार पर उनके 'पलटी मारने' को लेकर हमला करने की कोशिश की गई है, जबकि जवाब में जदयू के क्लिप में ये संकेत दिया गया है कि तेजस्वी केवल नीतीश के 'आशीर्वाद' के कारण ही उपमुख्यमंत्री बन पाए हैं.

ये सब शुक्रवार को तब शुरू हुआ जब आरजेडी के बिहार चीफ जगदानंद सिंह ने एक वीडियो जारी किया जिसमें नीतीश को पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ एक सार्वजनिक मंच शेयर करते हुए दिखाया गया. नीतीश हाथ जोड़कर राबड़ी की ओर मुड़ते हुए दिखाई देते हैं और राबड़ी भी हाथ जोड़कर जवाब देती हुई दिखाई देती हैं. हालांकि क्लिप में ऑडियो नहीं था, लेकिन जगदानंद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि नीतीश कुमार 2017 में आरजेडी छोड़कर एनडीए में शामिल होने के लिए राबड़ी देवी से माफ़ी मांग रहे थे. 

अगस्त 2022 का है वीडिया

दरअसल, जगदानंद सिंह ने जिस वीडियो का जिक्र किया, वो वीडियो अगस्त 2022 में आरजेडी और जेडीयू विधायकों की बैठक का है, जिसमें नीतीश को जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के बीच तत्कालीन महागठबंधन के नेता के रूप में चुना गया था. उस साल 9 अगस्त को नीतीश ने सीएम पद की शपथ ली थी, जबकि तेजस्वी डिप्टी सीएम के तौर पर वापस आए थे.

तेजस्वी ने आरजेडी के बिहार चीफ जगदानंद के दावों का समर्थन किया. उन्होंने शुक्रवार को दरभंगा में कहा कि ये सबको पताहै कि नीतीश कुमार 2017 में हमें छोड़कर चले जाने के लिए खेद प्रकट कर रहे थे. जगदानंद के दावों और उनके दावों को तेजस्वी के समर्थन के बाद शनिवार को जेडीयू के शीर्ष नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी. पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो वीडियो शेयर किए और राज्य मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने तीन वीडियो जारी किए.

जदयू के वीडियो में क्या दिखा?

पहले दो वीडियो में तेजस्वी को विधानसभा में राजनीति में उन्हें बढ़ावा देने के लिए नीतीश का धन्यवाद करते हुए दिखाया गया और फिर एक समारोह में लोगों को नौकरी देने के लिए भी उनका धन्यवाद करते हुए देखा गया. वहीं, अशोक चौधरी की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में राजद प्रमुख लालू प्रसाद को तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाने के लिए नीतीश का धन्यवाद करते हुए दिखाया गया. उनके ओर से शेयर किए गए अन्य वीडियो में तेजस्वी या तो नीतीश की प्रशंसा करते या उन्हें धन्यवाद देते हुए दिखाई दिए. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के आशीर्वाद से तेजस्वी दो बार उपमुख्यमंत्री बने.