Bihar Politics: पटना की दीवारों पर सियासी जंग, पोस्टर में नीतीश को बताया 'गैर-गंभीर मुख्यमंत्री'
Bihar Political war: बिहार में सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रगान विवाद के बीच, पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर के बाहर एक पोस्टर में उन्हें 'गैर-गंभीर मुख्यमंत्री' के रूप में दर्शाया गया है.

Bihar Politics: बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज होते ही राजनीतिक दलों के बीच तनातनी बढ़ गई है. इसी बीच पटना में पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के आवास के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में नीतीश कुमार को ''गैर-गंभीर मुख्यमंत्री'' बताते हुए उनकी नीतियों और बयानों की आलोचना की गई है.
लगातार दूसरे दिन जारी रहा पोस्टर विवाद
बताते चले कि यह लगातार दूसरा दिन है जब राबड़ी देवी के घर के बाहर मुख्यमंत्री के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों के माध्यम से नीतीश कुमार की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उनकी कार्यशैली की कड़ी आलोचना की गई है.
बिहार में चुनावी माहौल गरम, दलों में बढ़ी बयानबाजी
बहरहाल, बिहार में चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं. जहां एक तरफ राजद नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है, वहीं दूसरी ओर जदयू और भाजपा विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं.