Bihar Politics: बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज होते ही राजनीतिक दलों के बीच तनातनी बढ़ गई है. इसी बीच पटना में पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के आवास के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में नीतीश कुमार को ''गैर-गंभीर मुख्यमंत्री'' बताते हुए उनकी नीतियों और बयानों की आलोचना की गई है.
Also Read
#WATCH | Bihar: Amid CM Nitish Kumar's National Anthem controversy, a poster targeting the Chief Minister comes up outside the residence of former Chief Minister and RJD leader Rabri Devi in Patna. The poster addresses him as "The Non Serious Chief Minister." pic.twitter.com/t6I5Sr1PPh
— ANI (@ANI) March 23, 2025
पोस्टर में नीतीश पर तीखे आरोप
बता दें कि पटना की दीवारों पर लगे इस पोस्टर में लिखा गया है, 'नायक नहीं, खलनायक हूं मैं'. इसमें नीतीश कुमार पर महिलाओं के अपमान, महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने जैसे आरोप लगाए गए हैं. यह पोस्टर राजद की महिला नेता संजू कोहली द्वारा लगाया गया है, जो खुद को मखदुमपुर जहानाबाद की पूर्व जिला पार्षद बताती हैं.
#WATCH | Bihar: A new poster comes up in front of the residence of former Chief Minister and RJD leader Rabri Devi, targeting CM Nitish Kumar.
— ANI (@ANI) March 22, 2025
The poster reads 'Nayak nahi khalnayak hoon main' (not a hero, I am a villain), accusing him of insulting women and disrespecting… pic.twitter.com/9aX0cj7EH8
लगातार दूसरे दिन जारी रहा पोस्टर विवाद
बताते चले कि यह लगातार दूसरा दिन है जब राबड़ी देवी के घर के बाहर मुख्यमंत्री के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों के माध्यम से नीतीश कुमार की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उनकी कार्यशैली की कड़ी आलोचना की गई है.
बिहार में चुनावी माहौल गरम, दलों में बढ़ी बयानबाजी
बहरहाल, बिहार में चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं. जहां एक तरफ राजद नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है, वहीं दूसरी ओर जदयू और भाजपा विपक्ष के आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं.