menu-icon
India Daily

तेज प्रताप यादव के आदेश पर वर्दी में नाचने वाले पुलिस कांस्टेबल पर गिरी गाज, पटना पुलिस ने लिया ये सख्त एक्शन

Tej Pratap Yadav Viral Video: बिहार में राजनीतिक हलचल तब बढ़ गई जब RJD प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने होली के दौरान वर्दी धारी पुलिस कांस्टेबल को नाचने का आदेश दिया. उनके धमकी के बाद पुलिस ने ठुमके भी लगाए. इस मामले पर एक्शन लेते हुए अब कांस्टेबल दीपक कुमार को तेज यादव के बॉडीगार्ड की ड्यूटी से हटा दिया गया है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Tej Pratap Yadav Viral Video
Courtesy: Social Media

Tej Pratap Yadav Viral Video: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और RJD प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव होली कार्यक्रम के दौरान दिए गए विवादित बयान के कारण चर्चे में है. इस मामले पर एक्शन लेते हुए बिहार पुलिस ने आज यानी रविवार को कांस्टेबल दीपक कुमार को आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के बॉडीगार्ड की ड्यूटी से हटा दिया है.

बिहार में राजनीतिक हलचल तब बढ़ गया जब होली के सेलिब्रेशन के दौरान तेज प्रताप अपने बॉडी गार्ड को डांस करने का आदेश दिया. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें उन्हें एक पुलिस अधिकारी को यह कहते सुना गया था कि 'ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड हो जाओगे...'. प्रताप यादव के बॉडीगार्ड का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह निर्देश पर सार्वजनिक रूप से नाच रहे थे. 

बिहार पुलिस ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई. जिसमें लिखा गया कि बिहार विधानसभा के विधायक तेज प्रताप यादव बॉडीगार्ड दीपक कुमार को नाचने का निर्देश दे रहे थे, यह पता चलने पर कि दीपक कुमार सार्वजनिक स्थान पर वर्दी में नाच रहे हैं, कांस्टेबल दीपक कुमार को पुलिस केंद्र में स्थानांतरित करने और एक अन्य कांस्टेबल को बॉडीगार्ड के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए.

बिहार में सियासी हलचल

होली के मौके पर तेज प्रताप यादव ने अपने पटना आवास पर होली समारोह का आयोजन किया था. इसी दौरान उन्होंने एक पुलिस अधिकारी को नाचने की धमकी दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में तेज प्रताप को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि मैं एक गाना बजाऊंगा और आपको नाचना होगा. अगर आप नहीं नाचेंगे तो आपको निलंबित कर दिया जाएगा. उनकी इस धमकी के बाद पुलिस कांस्टेबल डांस करने लगता है. वहीं तेज प्रताप को इस दौरान बुरा मत मानो, होली है कहते सुना जा सकता है. तेज प्रताप के इस धमकी वाले बयान वायरल होने पर जेडीयू और बीजेपी के नेताओं ने आरजेडी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस पार्टी ने कभी भी वर्दी की इज्जत नहीं की है.