menu-icon
India Daily

होली में गलती से नहीं बजाएं 'अश्लील बोल' वाले भोजपुरी गानें, बिहार पुलिस ने सबक सिखाने का बनाया प्लान

Bihar News: बिहार पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर डबल मीनिंग भोजपुरी गानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इसे एक समाजिक समस्या बताया है, जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा है और बच्चों के दिमाग को नुकसान पहुंचाती है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bhojpuri Songs
Courtesy: Social Media

Bhojpuri Songs: बिहार पुलिस ने सार्वजनिक रूप से डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाने पर  पर राज्यव्यापी (statewide) कार्रवाई का आदेश दिया है. पुलिस ने इसे एक समाजिक समस्या बताया है जो महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डालती है और बच्चों के दिमाग पर बुरा प्रभाव डालती है. 

यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब अधिकारी सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील गानों के बढ़ते प्रभाव को रोकने का लक्ष्य बना रहे हैं. साथ ही, उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.

सर्कुलर में क्या दिया निर्देश?

राज्य पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एक सर्कुलर में सभी इंस्पेक्टर्स जनरल (IG), डिप्टी इंस्पेक्टर्स जनरल (DIG) और रेलवे पुलिस को सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे गाने बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. IG में कहा गया है, 'ऐसी चीजों में शामिल लोगों और अश्लील या डबल मीनिंग भोजपुरी गानों को बढ़ावा देने वालों की पहचान करने के लिए पूरे राज्य में एक विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए.'

डबल मीनिंग गाने बैन

सर्कुलर में इन गानों के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में चिंता जताई गई है. इसमें लिखा है, 'महिलाओं के लिए यह शर्मनाक हो जाता है, जब वे सार्वजनिक स्थानों, समारोहों, बसों, ट्रकों और ऑटो-रिक्शा में ऐसे अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने सुनती हैं.'

उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

निर्देश में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि ऐसे गाने असुरक्षित माहौल बनाते हैं. सर्कुलर में कहा गया है, 'कभी-कभी ऐसे गाने बजने पर वे असुरक्षित भी महसूस करते हैं. इस संबंध में निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.' सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे गाने बजाते पकड़े जाने पर लोगों पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

होली से पहले तेज कार्रवाई की उम्मीद

यह मुद्दा बिहार विधानसभा में भी चिंता का विषय रहा है. कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने दो साल पहले इस मामले को उठाया था और फिल्मों और सोशल मीडिया पर अश्लील भोजपुरी गानों को बढ़ावा देने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी. मांग का जवाब देते हुए राज्य सरकार ने आश्वासन दिया था कि अश्लील और डबल मीनिंग वाले भोजपुरी गानों को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.' होली के त्योहार के नजदीक आने के साथ ही पुलिस कार्रवाई तेज होने की उम्मीद है.