बिहार: कॉलेज कैंटीन का खाना खाते ही होने लगी उल्टी, देखा तो खाने में मिला सांप, कई छात्र अस्पताल में भर्ती

छात्रों ने बताया कि गुरुवार रात कैंटीन से खाना खाने के बाद उन्हें मतली और उल्टी जैसी समस्याएं होने लगीं. जब कई छात्रों ने इसकी शिकायत की तो सभी को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हुआ. जब कैंटीन के खाने को चेक किया गया तो उसमे मरा हुआ सांप मिला. 

Social Media

बिहार के बाका में एक कॉलेज कैंटीन में मरा हुआ सांप मिला. सांप कही और नहीं छात्रों को परोसने वाले खाने में मिला. बांका में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज कैंटीन में उन्हें दिए गए खाने में मरा हुआ सांप मिला है. छात्रों के अनुसार, उस खाना को खाने से 10 से 15 छात्र बीमार पढ़ गए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती करया गया है. इस घटना से कॉलेज को छात्रों में भारी गुस्सा है. 

छात्रों ने बताया कि गुरुवार रात कैंटीन से खाना खाने के बाद उन्हें मतली और उल्टी जैसी समस्याएं होने लगीं. जब कई छात्रों ने इसकी शिकायत की तो सभी को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हुआ. जब कैंटीन के खाने को चेक किया गया तो उसमे मरा हुआ सांप मिला. 

भोजन की गुणवत्ता पर सवाल

सभी छात्रों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उनके तबीयत में सुधार है. हालांकि इस घटना ने छात्रों के मन में डर पैदा कर दिया है.  छात्रों के अनुसार, भोजन की गुणवत्ता को लेकर वे पहले भी कॉलेज प्रबंधन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

घटना के बाद कॉलेज पहुंचे जिला मजिस्ट्रेट

घटना के बाद, बांका के जिला मजिस्ट्रेट अंशुल कुमार, उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) और उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ने मामले की जांच के लिए कॉलेज का दौरा किया. उप-विभागीय अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मामले की जांच कर ली है और मेस मालिक पर जुर्माना लगाया गया है. अधिकारी ने बताया कि छात्रों को समझाने के बाद दोबारा खाना तैयार किया गया. प्रिंसिपल और छात्रों ने एक साथ खाना खाया.