Bihar News: पत्नी के कैरेक्टर पर था शक, 'खाप पंचायत' लगा सिर मुंडवा दिया
Bihar News: पति को पत्नी के चरित्र पर शक था. उसने गांव में पंचायत लगाकर महिला का सिर मुंडवा दिया. ये घटना बिहार के वैशाली जिले की है.
Bihar News: बिहार के वैशाली से शर्मनाक मामला सामने आया है. चार बच्चों की मां को खाप पंचायत की तर्ज पर सजा दी गई. महिला को घर से भागने के आरोप में पंचायत द्वारा सिर के बाल कटवाने की सजा दी गई. ये घटना देशराजपुर गांव की है. दरअसल, एक महिला पिछले दिनों घर से चली गई थी. जब महिला वापस लौटी तो उसका पति से विवाद होने लगा. महनार के देशराजपुर में रहने वाले राम दयाल राम को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था.
पीड़ित महिला ने बताया की वो किसी काम से रिश्तेदार के यंहा गई थी. पति रामदयाल राम को खबर मिली तो पत्नी को रिश्तेदार के यंहा से लेकर अपने घर लौटा, लेकिन घर से बिना बताए निकलने से नाराज पति ने पंचायत बुला कर पत्नी का सर मुंडवा दिया. आरोप है कि पति ने अपनी पत्नी को घर में बंद करके उसके हाथ-पैर बांध दिए और फिर कैंची से सिर के बाल को बुरी तरह काट दिया. पीड़िता के सिर से बाल काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जब पुलिस को खबर लगी तो पुलिस आनन फानन में भागी-भागी पंचायत वाली जगह पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही पंचायत कर रहे लोग वहां सरकने लगे, लेकिन बेइज्जती से खार खाई पत्नी ने पुलिस के सामने जब आपबीती सुनाई. पुलिस ने मौके से आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मानहानि की धारा के साथ FIR दर्ज कर लिया है. महनार के एसडीपीओ प्रीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस पीड़िता और उसके पति को थाने में लाकर पूछताछ कर रही है. महिला जिसे आरोपी बनाएगी और वीडियो के आधार पर कार्रवाई होगी.