Bihar News: ये कैसी स्कूल टीचर! 35 रुपये गायब हुए तो 122 बच्चों को लेकर पहुंची मंदिर, बोली- कसम खाकर कहो कि मैंने नहीं 'चुराए'

Bihar News: बिहार के बांका जिले से एक चौंकाने वाली खबर आई है. स्कूल में पढ़ाई के बीच अचानक एक महिला टीचर स्कूल के 122 बच्चों को लेकर मंदिर पहुंच गई. बच्चों के मुताबिक, टीचर ने हमें मंदिर ले जाकर कसम खाने को कहा था. आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला.

India Daily Live

Bihar News: बिहार के बांका जिले में स्कूल के अंदर पढ़ाई कर रहे छात्रों को लेकर अचानक स्कूल टीचर मंदिर पहुंच गई. पढ़ाई के बीच से मंदिर जाने के बाद छात्र भी सोच में पड़ गए कि आखिर माजरा क्या है? वहां जाने पर पता चला कि स्कूल टीचर के बैग में से 35 रुपये गायब हो गए हैं. उन्हें लगा कि किसी छात्र ने पैसे चुराए हैं. इसके बाद वे सभी बच्चों को स्कूल से निकालकर मंदिर पहुंच गईं और यहां कसम खिलाकर ये जानने की कोशिश की कि आखिर 35 रुपये किसने चुराए हैं?  

मामला बांका जिले का बताया जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नीतू कुमारी रजौन ब्लॉक के असमानीचक गांव के प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं. बुधवार को नीतू कुमारी स्कूल पहुंची. वो किसी क्लास में थीं और उनका बैग ऑफिस में रखा था. इसी दौरान एक छात्र को उन्होंने अपने बैग में रखे पानी का बोतल लाने को कहा. आरोप है कि थोड़ी देर बाद जब नीतू कुमारी ऑफिस में जाकर अपना बैग चेक किया, तो उसमें रखे 35 रुपये गायब थे. 

छात्रों के परिजन ने की कार्रवाई की मांग

नीतू कुमारी तुरंत क्लास में पहुंची और बच्चों से पूछताछ की. टीचर की ओर से लगातार पूछताछ के बाद भी जब जवाब नहीं मिला, तो वो स्कूल के सभी 122 बच्चों को लेकर पास के एक मंदिर पहुंच गईं और एक-एक कर छात्रों से कसम खाने को कहने लगी, ताकि ये पता चल सके कि रुपये किसने चुराए हैं. जब इस बारे में छात्रों के परिजन को जानकारी हुई, तो उन्होंने गुरुवार को इसका विरोध किया और नीतू कुमारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

छात्रों और परिजन की शिकायत के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी यानी BEO कुमार पंकज ने बताया कि ऐसे किसी छात्र को 35 रुपये की चोरी का आरोपी बनाना ठीक नहीं है. उन्होंने बताया कि शिकायत के बाद महिला टीचर नीतू कुमारी का किसी और स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया है. 

छात्रों के आरोपों को लेकर स्कूल टीचर ने क्या कहा?

छात्र और उनके परिजन की शिकायतों के बाद स्कूल टीचर नीतू कुमारी ने कहा कि बुधवार को स्कूल में 122 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति थी. स्कूल में मेरे अलावा एक और टीचर हैं, लेकिन बुधवार को मैं अकेली थी. उन्होंने कहा कि मैंने छात्रों से केवल मेरे पर्स से गायब हुए पैसों के बारे में पूछताछ की थी. नीतू ने कहा कि मेरे पूछताछ करने के बाद छात्र खुद ही सफाई देने मंदिर की ओर दौड़ पड़े और वहां जाकर कसम खाकर बताने लगे कि मैंने रुपये नहीं चुराए हैं. नीतू कुमारी ने ये भी कहा कि मैं पिछले 18 सालों से इस स्कूल में पढ़ा रही हूं. मैं अपने ही स्कूल के छात्रों पर कैसे शक कर सकती हूं?