'आइए ना हमरा बिहार में ठोक देंगे कट्टा कपार' में... ऐसे डायलॉग तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन लगता है बिहार सरकार अब इस दावे के खिलाफ एक्शन मोड में उतर गई है. अब ऐसे छुटभैये गुर्गों को खत्म करने के लिए सरकार ने एक्शन प्लान बना लिया है. बिहार के एक मंत्री की मानें तो अब यूपी के तर्ज पर माफियाओं को खत्म किया जाएगा. बिहार सरकार में दिलीप जायसवाल के बयाने से सियासी हलचल मच गया है.
दरअसल हाल ही में बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार ने एक अहम और बेहद जरूरी निर्णय लिया है. अब राज्य के हर जिले में एसआईटी पुलिस बल गठित किया जाएगा. हर जिले में अलग से पुलिस बन तैयार किया जाएगा. दिलीप ने कहा कि कैबिनेट में फैसला हुआ है कि जो भी अपराधी अवैध बंदूक लेकर सड़क पर चलेगा उसे सीधे गोली मार दी जाएगी. ये सरकार के आदेश हैं.
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब राज्य में कहीं पर कोई भी अपराधी बचेगा नहीं. जो भी अपराधी बंदूक गोली लेकर चलेगा. उसे वहीं खत्म कर दिया जाएगा. ये फैसला बिहार सरकार ने नए कैबिनेट में लिया है. बिहार में अब गरीब का राज होगा. यहां अब सिर्फ शरीफ लोग ही रहेंगे. गोली लेकर चलने या चलाने वाले के लिए अब बिहार में कोई जरूरत नहीं है.
मंत्री जायसवाल ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार सबके लिए सोच रही है. सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी को पूरे बिहारवासियों की चिंता होती है. इसलिए आप सब किसी के चक्कर में मत पड़िए. कोई भी आ जाए किसी के झांसे में नहीं आना है. किसी के बहकावे में नहीं पड़ना है.