menu-icon
India Daily

लोन वाली शादी...लोन रिकवरी एजेंट पर आया शादीशुदा महिला का दिल, पति को छोड़ मंदिर में लिए सात फेरे

बिहार के जमुई जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी इंटरनेट पर वायरल हो रही है. जिसमें लोन की रिकवरी करने आए एजेंट से एक शादीशुदा महिला ने लोन रिकवरी एजेंट से शादी कर ली. यह मामला अब 'लोन वाली शादी' के नाम से चर्चित हो गया है, और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bihar
Courtesy: Social Media

Bihar: बिहार के जमुई जिले में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें एक शादीशुदा महिला ने लोन रिकवरी एजेंट से शादी कर ली. यह मामला अब 'लोन वाली शादी' के नाम से चर्चित हो गया है, और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस प्रेम प्रसंग के बाद महिला ने अपने पति को छोड़कर लोन रिकवरी एजेंट से शादी रचाई. जानकारी के अनुसार, पवन कुमार नामक युवक, जो कि जमुई जिले के चकाई स्थित एक बैंक में लोन रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता था, नियमित रूप से लोगों से लोन की रिकवरी के लिए आता जाता था. इसी दौरान उसकी मुलाकात सोनो थाना क्षेत्र के कर्मा टांड़ गांव की रहने वाली इंदिरा कुमारी से हुई.

पवन कुमार अक्सर इंदिरा के घर लोन की रिकवरी के लिए आता था, और यही वो वक्त था जब इंदिरा का दिल पवन पर आ गया. समय के साथ, दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हो गए.

घरेलू हिंसा से परेशान होकर लिया यह कदम

इंदिरा कुमारी की मानें तो उसकी शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी, लेकिन उसका पति शराब पीने के बाद उसे मारपीट और मानसिक प्रताड़ना देता था. घर में लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर इंदिरा ने फैसला किया कि वह अपने पति से अलग हो जाएगी. इसके बाद उसने पवन कुमार से शादी करने का फैसला लिया और अपने पति को छोड़कर घर से भाग आई.

इंदिरा और पवन कुमार ने मंगलवार को जमुई के त्रिपुरारी घाट स्थित भूतनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी की. दोनों ने विधिवत सात फेरे लिए और अब वे जीवन भर एक साथ रहने का संकल्प लेकर शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शादी की इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. मंदिर में शादी का दृश्य देखने के लिए भी भारी संख्या में लोग पहुंचे थे.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस प्रेम विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और लोग इसे लेकर विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे प्रेम और साहस की जीत मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे सामान्य नहीं मानते. 'लोन वाली शादी' के नाम से चर्चा में आई इस घटना ने एक नई बहस को जन्म दिया है, जिसमें परिवार, प्यार और रिश्तों की नई परिभाषाएं सामने आ रही हैं.

इस प्रेम कहानी से यह साफ होता है कि कभी-कभी व्यक्ति के जीवन में वह पल आता है जब वह अपने अधिकारों के लिए खड़ा होता है और अपने जीवन के बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाता है. इंदिरा ने जो कदम उठाया, वह उसे अपने भविष्य के लिए सही समझा. इस घटना ने समाज में लोन रिकवरी एजेंट के काम को भी एक नए दृष्टिकोण से देखने का मौका दिया है.