menu-icon
India Daily

सास और दामाद के बीच हुआ इश्क, रंगे हाथ पकड़े गए तो ससुर ने ही भरवा दी महिला की मांग

बिहार के बांका से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत के बाद अपनी सास से शादी कर ली. इतना ही नहीं, महिला का कन्यादान उसके पूर्व पति यानी व्यक्ति के ससुर ने किया. यह पेचीदा प्रेम कहानी हीर मोती गांव की 45 वर्षीय गीता देवी की है, जिसकी शादी दिलेश्वर दरवे से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गीता कटोरिया थाना क्षेत्र के धोवनी गांव निवासी अपने दामाद सिकंदर यादव से प्यार करती थी. सिकंदर ने गीता देवी की बेटी से शादी की थी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Bihar: There was love between mother-in-law and son-in-law, when they were caught red-handed, the fa
Courtesy: AI and Pinterest

प्यार की कोई उम्र नहीं होती. सच ही कहा है किसी ने इश्क में ना कोई जात-पात, ना रंग-रुप और ना ही अमीरी गरीबी देखा जाता है. ये तो बस एक फीलींग है जो किसी के लिए भी आ सकती है. आज कल इन बातों को कई लोग सच कर रहे हैं. तब ही तो कई ऐसी लव स्टोरी सामने आ रही हैं जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जा रहा है. हाल ही में एक स्टोरी अलीगढ़ से आई थी. जहां सास और होने वाले दामाद के प्यार की चर्चा खूब हुई. हर कोई ये जानना चाह रहा था कि दोनों आजकल कहां है और क्या कर रहे हैं.

आपको बता दें कि दोनों ही प्रेमी जोड़े फरार हो जाते हैं. ये कोई पहला मामला नहीं. ऐसे अजीबो गरीब लव स्टोरी के किस्से अक्सर सामने आते रहते हैं. पिछले साल भी एक ऐसा मामला सामने आया है. ये स्टोरी थी बिहार की. जब  सास और दामाद एक साथ पकड़े गए थे. ससुर ने ही कराई दोनों की शादी करवाई थी. 

सास और दामाद की लव स्टोरी

बिहार के बांका से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत के बाद अपनी सास से शादी कर ली. इतना ही नहीं, महिला का कन्यादान उसके पूर्व पति यानी व्यक्ति के ससुर ने किया. यह पेचीदा प्रेम कहानी हीर मोती गांव की 45 वर्षीय गीता देवी की है, जिसकी शादी दिलेश्वर दरवे से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गीता कटोरिया थाना क्षेत्र के धोवनी गांव निवासी अपने दामाद सिकंदर यादव से प्यार करती थी. सिकंदर ने गीता देवी की बेटी से शादी की थी.

जब सिकंदर की पत्नी की मौत हो गई थी. जिसके बाद वह अपनी सास से प्यार करने लगा था. लेकिन उसके ससुर को शक हो गया और उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद उसने पंचायत बुलाई और अपनी पत्नी और दामाद के बीच के संबंध के बारे में बताया. पंचायत और गांव वालों के सामने सिकंदर ने अपनी सास से प्यार का इजहार किया जिसके बाद दोनों की कोर्ट मैरिज हो गई. वीडियो में वह गीता देवी की मांग में सिंदूर भरता नजर आ रहा है.