menu-icon
India Daily

Bihar: प्रसव के दौरान हुई महिला की मौत, जीवित बता दूसरी जगह किया रेफर, डॉक्टर फरार

Bihar: बिहार के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई. निजी अस्पताल के डॉक्टर ने हंगामा न हो इसलिए जिंदा बताकर उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों को जब इस बात का पता चला तो वे आक्रोशित हो गए. उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Bihar
Courtesy: IDL

Bihar: बिहार के जमुई जिले के लक्ष्मीपुर खानक्षेत्र के केनहूट गांव में स्थित मां दुर्गा अस्पताल में प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई. अस्पताल में हंगामा न हो इसलिए डॉक्टर ने महिला को जीवित बताकर दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया. परिजन जब तक मामले को समझ पाते तब तक डॉक्टर और पूरा स्टाफ क्लिनिक में ताला लगाकर फरार हो गए. 

कहा जा रहा है कि जब परिजनों को इस बारे में पता चला तो उन्होंने क्लिनिक के बाहर खूब हंगामा किया. इसके अलावा उन्होंने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ लक्ष्मीपुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी. मृतका की पहचान टाउन थानाक्षेत्र के अगहरा गांव के निवासी पिंटू पांडेय की पत्नी पूनम पांडेय के रूप में हुई है. वहीं, घटना के बाद घर जाते समय नवजात की भी मौत हो गई. 

ताला लगाकर फरार हुआ डॉक्टर 

रिपोर्ट के अनुसार, मृतका के मामा ने बताया कि उनकी भांजी फिलहाल अपने मायके लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र के कल्ला गांव में थी. यहां प्रसव पीड़ा होने के बाद इसे सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था. इस बीच दलाल के चक्कर में फंसकर उसे केनुहट में मौजूद एक झोलाछाप डॉ. मनीष यादव के मां दुर्गा इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया. यहां प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गई. डॉ. ने उसे जिंदा बताकर सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी और खुद क्लिनिक में ताला लगा फरार हो गया. 

पुलिस कर रही मामले की जांच

मृतका के पिता ने लक्ष्मीपुर थाने में इस पूरे मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने आवेदन में बताया है कि प्रसव पीड़ा के दौरान बेटी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां उसकी मौत हो गई.  जानकारी के मुताबिक, आरोपी एक झोलाछाप डॉक्टर था जिसने फर्जी तरीके से क्लिनिक खोल लिया था. वह एक मामूली कंपाउंडर है, फर्जी तरीके से डॉक्टर का बोर्ड लगाकर वह काम कर रहा था. पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.