Lakhisarai Gang Rape Case: बिहार के लखीसराय जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. ट्रेन में शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदली, लेकिन रात होते-होते वो एक भयानक हादसे में तब्दील हो गई, जब युवक ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया.
ट्रेन में हुई पहचान, युवती ने किया भरोसा
बता दें कि बेगूसराय की रहने वाली पीड़िता सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में नानी के घर रहकर पढ़ाई करती थी. घर में मामूली विवाद के बाद वह बिना बताए निकल गई और ट्रेन में बैठ गई. सफर के दौरान उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, जिससे बातचीत बढ़ी और जल्द ही युवती ने उस पर भरोसा कर लिया. युवक ने उसे अपने साथ रखने का वादा किया और लखीसराय ले आया.
दिनभर घुमाया, रात को दरिंदगी
पीड़िता के मुताबिक, युवक ने दिनभर लखीसराय में घुमाया, होटल में खाना खिलाया, बाइक और पैदल घुमाया, फिर रात में मंडलकारा के पीछे एक झोपड़ी में ले गया, जहां उसके चार दोस्त पहले से मौजूद थे. वहां सभी ने मिलकर युवती के साथ बारी-बारी से रेप किया और फिर उसे बाइपास रोड के पास फेंककर फरार हो गए.
स्थानीय लोगों ने दिखाई इंसानियत, पुलिस कर रही कार्रवाई
हालांकि, गुरुवार सुबह श्री दुर्गा बालिका हाईस्कूल के पास युवती को रोते देखा गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. कवैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को थाने ले जाकर पूछताछ की. एसडीपीओ शिवम कुमार ने बताया, ''मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो को कवैया रोड से और एक अन्य को अलग जगह से पकड़ा गया है. बाकी की तलाश जारी है.''