बिहार में शिक्षा विभाग ने हजारों टीचर्स का किया तबादला, नोटिफिकेशन जारी कर बताई ये वजह
बिहार के शिक्षा विभाग ने 10,225 शिक्षकों के ट्रांसफर की अनाउंसमेंट की है. इसमें 7272 महिला शिक्षकों को ट्रांसफर किया है.

Bihar Teacher Transfer: हाल ही में बिहार के शिक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. शिक्षा विभाग ने 10,225 शिक्षकों के ट्रांसफर की अनाउंसमेंट की है. इसमें 7272 महिला शिक्षकों को ट्रांसफर किया है. कई शिक्षकों का ट्रांसफर विशेष परिस्थितियों के आधार किया है. 226 शिक्षकों का ट्रांसफर उनके या उनके परिवार में कैंसर से जुड़ी समास्या के कारण किया है.
5288 शिक्षकों का ट्रांसफर इसलिए किया है ताकि परिवार एक साथ रह सके और जीवन को आसान बना सके. इसके अलावा, 937 शिक्षकों का ट्रांसफर उन शिक्षकों का किया है जिनके घर में उनको या उनके परिवार में किसी सदस्य को गंभीर बीमारी जैसे की किडनी, हार्ट और लीवर की बीमारी है.
शिक्षा विभाग ने क्यों फैसला लिया?
शिक्षा विभाग ने यह फैसला शिक्षकों के स्वास्थ्य और उनके परिवार के कल्याण को प्राथमिकता देने के लिए किया है. यह टांसफर का फैसला विभागीय स्थापना समिति की बैठक में लिया गया था. जिसमें इस बात का ध्यान रखा गया है कि ट्रांसफर न सिर्फ प्रशासनिक जरूरत को पूरा करें, शिक्षकों की पर्सनल दिक्कतें और जरूरतों को पूरा करें.
शिक्षकों ने किए थे ट्रांसफर के लिए अप्लाई
पिछले साल यानी 2024 के दिसंबर महीने के 1 से 15 तारीख के बीच कुल 1.90 लाख शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए अप्लाई किया था. इसमें 51,284 शिक्षकों ने जिला के अंतर ट्रांसफर के लिए अप्लाई किया था. बिहार में ट्रांसफर का मुद्दा काफी समय से बना हुआ है. बिहार में पिछले कई सालों से यह समस्या बनी हुई है.