'बिहार में 3 से 4 दिनों में 87 क्राइम की घटनाएं,' तेजस्वी ने नीतीश सरकार से पूछा- 'आपने उन्हें बोलते हुए सुना?'
Tejaswi Over Nitish Government: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में क्राइम और भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पिछले तीन से चार दिनों का क्राइम का डेटा जारी किया. डेटा के मुताबिक, बिहार में पिछले तीन-चार दिनों में अलग-अलग अपराध की 87 घटनाएं सामने आई हैं.
Tejaswi Over Nitish Government: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ रहे क्राइम के ग्राफ और गिरते पुलों को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट कर राज्य में पिछले तीन-चार दिनों में अपराध की 80 से ज्यादा घटनाओं का जिक्र किया.
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- बिहार में भाजपा शासित डबल इंजन सरकार में बिहार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड! क्या आपने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रिकॉर्डतोड़ अपराध, अनियंत्रित भ्रष्टाचार तथा बिहार में प्रतिदिन गिरती सैंकड़ों लाशों और ढहते पुलों पर बोलते सुना? सुनेंगे भी नहीं?
तेजस्वी ने पोस्ट में राज्य में पिछले तीन-चार दिन में हुई आपराधिक घटनाओं का विवरण दिया. डिटेल के मुताबिक, राज्य में एक हफ्ते से भी कम समय में अलग-अलग अपराध की कुल 87 घटनाएं सामने आईं हैं. तेजस्वी की ओर से जारी की गई डिटेल में गोली मारकर हत्या, जिंदा जलाकर हत्या, रेप, फिरौती से जुड़ी घटनाओं का जिक्र है.
हत्या की घटनाएं...
𝟏. सिवान में बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या
𝟐. पटना में बीजेपी नेता अजय साह की गोली मार हत्या
𝟑. राजगीर में घूमने आए पर्यटक की गोली मार कर हत्या
𝟒. कैमूर में गोली मार एक शख्स की हत्या
𝟓. सहरसा में दिनदहाड़े जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या
𝟔. सुपौल में मछली व्यापारी की गोली मार कर हत्या
𝟕. पूर्णिया में चाकू से गोद युवक की बेरहमी से हत्या
𝟖. बेगूसराय में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
𝟗. पटना में अपराधियों ने घर में घुस 𝟑𝟎 लाख के जेवर लूटे फिर गला दबा करी अधिवक्ता की हत्या
𝟏𝟎. जमुई में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या
𝟏𝟏. बेगूसराय में युवक की तेल छिड़क जिंदा जला की हत्या।
𝟏𝟐. बेगूसराय में पति-पत्नी व बच्चों का गला काट 𝟑 की हत्या
𝟏𝟑. जमुई में ट्रिपल मर्डर, 𝟑 की हत्या
𝟏𝟒. आरा में जमीन विवाद में मां-बेटों सहित 𝟑 की निर्मम हत्या
𝟏𝟓. मुंगेर में मासूम की हत्या
𝟏𝟔. पटना में एक युवक का शव मिला, अपराधियों ने की हत्या
𝟏𝟕. मधुबनी में युवक को छत से फेंक की हत्या।
𝟏𝟖. छपरा में युवक की हत्या कर शव कुएं में फेका
𝟏𝟗. जहानाबाद में घर में घुस महिला की गोली मार हत्या
𝟐𝟎. नालंदा में पीट-पीट कर महिला की निर्मम हत्या
𝟐𝟏. मुजफ्फरपुरके बरुराज में युवक की बेरहमी से हत्या।
𝟐𝟐. पटना में मिस्त्री की गोली मार कर हत्या
𝟐𝟑. आरा में बदमाशों ने युवक को मारी गोली।
𝟐𝟒. नालंदा में 𝟏𝟔 बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, बेरहमी से पीटा फिर आँखें निकाल की निर्मम हत्या
𝟐𝟓. दानापुर में एक युवक की गोलियों से भून हत्या
𝟐𝟔. मुजफ्फरपुर में नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या
𝟐𝟕. वैशाली में दो बच्चों की मां की हत्या
𝟐𝟖. मधुबन में 𝟏𝟗 वर्षीय युवती की कुल्हाड़ी से काट हत्या
𝟐𝟗. पटना में 𝐁𝐉𝐏 नेता की गोली मारकर हत्या
𝟑𝟎. सिवान में युवक की हत्या, बगीचे में लटकाया शव
𝟑𝟏. बेगूसराय में एक ही परिवार के 𝟒 सदस्यों की निर्मम हत्या
𝟑𝟐. गया में महिला की हत्या
𝟑𝟑. भागलपुर में मिले एकसाथ 𝟓 शव
𝟑𝟒. पूर्णिया में छात्रा का शव मिला।
𝟑𝟓. पूर्वी चंपारण में वार्ड सदस्य के पति की गोली मार हत्या
𝟑𝟔. समस्तीपुर में नाबालिग लड़के को लगी गोली
𝟑𝟕. अररिया में गोली मार एक की हत्या
𝟑𝟖. नालंदा में अपहरण कर नाबालिग की हत्या
𝟑𝟗. सुपौल में नाबालिग लड़की की हत्या
𝟒𝟎. वैशाली में थाने से 𝟓𝟎𝟎 मी. दूर युवक की गोली मार हत्या
𝟒𝟏. शाहबाद क्षेत्र में राजमिस्त्री की गोली मारकर हत्या
𝟒𝟐. शिवहर में नाबालिग लड़के की हत्या
𝟒𝟑. जहानाबाद में चाकू से गोद कर महिला की निर्मम हत्या
𝟒𝟒. बेगूसराय के फुलवरिया में युवक को मारी गोली
𝟒𝟓. पटना में ट्रेक्टर चालक की गोली मार हत्या
दुष्कर्म की घटनाएं...
𝟒𝟔. जमुई में नाबालिग से दुष्कर्म
𝟒𝟕. दरभंगा में नाबालिग से दुष्कर्म
𝟒𝟖. भभुआ में महिला से दुष्कर्म
𝟒𝟗. फुलवारीशरीफ में युवती से दुष्कर्म
𝟓𝟎. मोकामा में महिला से दुष्कर्म
पुलिस समेत अफसरों पर हमले, फिरौती, अपहरण की घटनाएं...
𝟓𝟏. सहरसा में अपराधियों ने पुलिस पर किया हमला, दारोगा घायल
𝟓𝟐. कटीहार में राज्य खाद्य निगम के एजीएम को मारी गोली
𝟓𝟑. चंपारण में बालू माफिया ने 𝐂𝐎 को ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश
𝟓𝟒. पूर्णिया में मजिस्ट्रेट को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
𝟓𝟓. गोपालगंज में शिक्षक के बेटे का अपहरण, लाखों की मांगी फिरौती
𝟓𝟔. पूर्व मंत्री राघवेंद्र सिंह के घर पर फ़ायरिंग
𝟓𝟕. मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने मांगी 𝟓 लाख रंगदारी नहीं देने पर घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
𝟓𝟖. पटना के राजीव नगर में महिला पर अंधाधुंध फायरिंग
𝟓𝟗. पटना के खाजेकलां में बदमाशों ने की महिला पर फायरिंग
𝟔𝟎. पटना के 𝐁𝐍 कॉलेज के पास कई राउंड फायरिंग, दहशत में छात्र
𝟔𝟏. नालंदा में दिनदहाड़े दर्जनों राउंड फायरिंग से दहशत
लूट की घटनाएं...
𝟔𝟐. वैशाली में पूर्व 𝐌𝐋𝐀 के पेट्रोल पंप पर की लूटपाट
𝟔𝟑. भोजपुर में बालू चालन ऑफिस से 𝟏𝟓 लाख की लूट
𝟔𝟒. पटना के फतुहा में फ़ायरिंग कर व्यापारी के घर लूट
𝟔𝟓. पटना के अगमकुँआ में 𝟏𝟐 लाख की लूट
𝟔𝟔. नौबतपुर में प्राइवेट बैंक से लाखों की लूट
𝟔𝟕. मसौढी में गोली मार फ़ाइनेंस कर्मी से लाखों की लूट
𝟔𝟖. बरौनी में व्यवसायी से दिनदहाड़े लाखों की लूट
𝟔𝟗. बिहटा में बैंक से निकली महिला से लूट
𝟕𝟎. पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन में बैंककर्मी से 𝟐.𝟏𝟕 की लूट
𝟕𝟏. समस्तीपुर में बाइक सवार से 𝟒 लाख लूटे
𝟕𝟐. पटना में अनेक व्यक्तियों के फ़ोन,पैसा व पर्स लूटे
𝟕𝟑. मुज़फ़्फ़रपुर के सकरा में घर में घुस लाखों की लूट
𝟕𝟒. सहरसा में सरेराह व्यक्ति को लूटा
𝟕𝟓. सचिवालय के पास महिला से 𝟒.𝟓 लाख व मंगलसूत्र लूटा
चोरी की घटनाएं...
𝟕𝟔.पत्रकार नगर में बियाडा अधिकारी के घर 𝟏𝟓 लाख की चोरी
𝟕𝟕. मुंगेर में दवा कारोबारी की दुकान से लाखों की चोरी
𝟕𝟖. पटना में जिला कल्याण पदाधिकारी के घर लाखों को चोरी
𝟕𝟗. पटना के नेपाली नगर में लाखों के गहनों की चोरी
𝟖𝟎. जक्कनपुर में 𝟑𝟔 लाख के गहने, 𝟔 लाख कैश की चोरी
𝟖𝟏. हाईकोर्ट के प्रशाखा पदाधिकारी के घर 𝟐𝟎 लाख की चोरी
𝟖𝟐. पूर्वी चंपारण, कोटवा में शिक्षक के घर 𝟕 लाख की चोरी
𝟖𝟑. अथमलगोला में दुकानदार से लाखों की लूट
𝟖𝟒. पटना के भागवत नगर में बैंककर्मी के घर 𝟔 लाख की चोरी
𝟖𝟓. सद्भावना एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़कियों के शीशे टूटे, यात्रियों को चोट
𝟖𝟔. मोतिहारी के स्कूल में छात्र से पिस्टल मिली, क्लास में साथी की कनपट्टी पर सटाया
𝟖𝟕. अरवल के स्कूल में घुस, शराबियों में बच्चों के सामने महिला टीचर को छेड़ा, दिव्यांग शिक्षक की करी पिटाई
तेजस्वी के सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा का पलटवार
तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा की प्रतिक्रिया सामने आई. बिहार भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बेशर्म हैं, वे ममता बनर्जी और कोलकाता में हुई घटना पर कुछ नहीं बोलते, केरल और दिल्ली की घटना पर कुछ नहीं बोलते और बिहार में जहां अपराधियों पर कार्रवाई होती है, वहां के विषय में बोलते हैं.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अगर हिम्मत है तो तेजस्वी यादव उन राज्यों के बारे में बोले जहां पर अपराध ज्यादा है. अरविंद सिंह ने कहा कि ये राष्ट्रीय जनता दल की सरकार नहीं है जहां अपराधियों को बचाया जाता था और पार्टी में व्यभिचारी होते थे. एनडीए की सरकार में हम अपराधियों पर कार्रवाई करते हैं, यहां ना किसी को फंसाते हैं, ना किसी को बचाते हैं.