बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीएम के इस वीडियो पर बवाल मच गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बज रहा है और तभी सीएम नीतीश कुमार हंस रहे हैं और स्टेज पर खड़े अपने एक अधिकारी से बात कर रहे हैं. यही नहीं वे स्टेज के सामने खड़े किसी शख्स के हाथ भी जोड़ते हैं.
अधिकारी ने की चुप कराने की कोशिश
उनके पास खड़ा एक अधिकारी इस दौरान उन्हें रोकने की कोशिश करता है लेकिन सीएम कुछ नहीं सुनते. थोड़ी देर बाद वे दूसरी तरफ देखते हैं और फिर अचानक से उन्हें समझ आता है कि राष्ट्रगान बज रहा है और फिर वह चुप हो जाते हैं.
तेजस्वी यादव ने बोला हमला
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस वीडियो को अपने एक्स पर शेयर करते हुए नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की इस हरकत को राष्ट्रगान का अपमान बताया है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा, 'कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी। युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!
PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है। चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है। बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए। '
कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 20, 2025
युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।
कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!
PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश… pic.twitter.com/rFDXcGxRdV
दूसरी ओर आरजेडी के एक्स हैंडल से नीतीश कुमार को टैग करके लिखा गया, "राष्ट्रगान बजते समय यह कैसा व्यवहार है? बार-बार नीतीश कुमार जी के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोग क्या बेवजह आशंका जता रहे हैं?"