Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के अंत तक होने हैं, लेकिन अभी से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की बड़ी तस्वीर के साथ लिखा है, ''बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार'', जिससे उनके सक्रिय राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं.
क्या राजनीति में एंट्री लेंगे निशांत कुमार?
आपको बता दें कि अब तक राजनीति से दूर रहने वाले निशांत कुमार की सियासत में एंट्री को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही थी. हालांकि, अब जेडीयू कार्यकर्ताओं द्वारा उनके समर्थन में लगाए जा रहे नारे इस संभावना को और मजबूत कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बिहार की जनता अब निशांत कुमार को राजनीति में देखना चाहती है.
एनडीए चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार
वहीं नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि एनडीए चुनाव के लिए किसी भी समय तैयार है. उन्होंने कहा, ''चुनाव आयोग ही तय करेगा कि चुनाव कब होंगे, लेकिन सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है. जब भी चुनाव होंगे, एनडीए पूरी ताकत के साथ उतरेगा और जनता का समर्थन मिलेगा.''
तेजस्वी यादव का पलटवार, बोले – चुनाव आयोग बना 'संविधान का कैंसर'
बता दें कि राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में समय से पहले चुनाव कराए जाने की संभावनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए चुनाव आयोग पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा, ''निर्वाचन आयोग वही करता है, जो ये लोग चाहते हैं. यह संवैधानिक व्यवस्था का चीयरलीडर बन गया है और संविधान के लिए कैंसर की तरह काम कर रहा है. बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और नई सरकार लाने के लिए पूरी तरह तैयार है.''
तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, कहा - 'पकड़ुआ मुख्यमंत्री' हैं नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ''नीतीश कुमार अब पकड़ुआ मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनके पास न कोई विजन है और न ही कोई नई योजना. सरकार सिर्फ कुछ अधिकारियों के इशारों पर चल रही है.'' उन्होंने निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''यह पूरी तरह उनका फैसला होगा, लेकिन उन्हें यह भी सोचना चाहिए कि आज जो लोग नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं, वे पहले उनकी मानसिक अवस्था पर सवाल उठा चुके हैं.''
पीएम मोदी के दौरे पर भी उठाए सवाल
बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर दौरे को लेकर भी तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''दिल्ली चुनाव खत्म होते ही अब बीजेपी के मंत्री बिहार में चुनावी दौरे करने आ रहे हैं. लेकिन इनमें से कोई भी नेता बिहार के लिए फैक्ट्री लगाने या इसे विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए नहीं आ रहा. इनका सिर्फ एक ही मकसद है, सत्ता बचाने के लिए तिकड़मबाजी करना.''
क्या बिहार की राजनीति में नया चेहरा बनेंगे निशांत कुमार?
हालांकि, नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अब तक राजनीति से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन जेडीयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर ने उनके राजनीति में प्रवेश की संभावना को बल दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन और बढ़ती चर्चा के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या निशांत वाकई राजनीति में कदम रखेंगे या यह सिर्फ एक सियासी रणनीति का हिस्सा है.