menu-icon
India Daily

Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट जारी, जानें किसने किया टॉप, इस लिंक पर जाकर आसानी से चेक करें रिजल्ट

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार बोर्ड ने 25 मार्च को कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. जिसे स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर देख ​सकते हैं.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
bihar board 2025
Courtesy: Social Media

Bihar Board Result 2025 Out: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार कुल 86.50% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. तीनों सुबजेक्टों में कॉमर्स के छात्रों का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा, जहां 94.77% परीक्षार्थी पास हुए. आर्ट्स डिपार्टमेंट में 82.75% और विज्ञान डिपार्टमेंट में 89.12% छात्रों ने सफलता हासिल की.

साइंस डिपार्टमेंट में प्रिया जायसवाल बनीं स्टेट टॉपर

बता दें कि बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पश्चिम चंपारण की प्रिया जायसवाल ने 484 अंकों के साथ साइंस डिपार्टमेंट में पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं, अरवल के आकाश कुमार ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान और पटना के रवि कुमार ने 478 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

वहीं आर्ट्स डिपार्टमेंट में अंकिता कुमार और साकिब साह ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया, दोनों को 473 अंक मिले. अनुष्का कुमारी और रुबैया फातिमा 471 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि तीसरे स्थान पर तीन छात्र रहे, जिन्होंने 470 अंक प्राप्त किए.

लगातार सातवीं बार बिहार बोर्ड ने सबसे पहले जारी किया रिजल्ट

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, ''यह लगातार सातवीं बार है जब बिहार बोर्ड ने पूरे देश में सबसे पहले इंटर का रिजल्ट घोषित किया है.'' बताते चले कि इस बार परीक्षा में विज्ञान संकाय के 6,33,896, आर्ट्स डिपार्टमेंट के 6,11,365 और कॉमर्स संकाय के 34,821 छात्र शामिल हुए. इनमें से विज्ञान के 5,68,330, कला के 5,05,884 और कॉमर्स के 32,999 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की.