Bettiah: बिहार के बेतिया जिले में तीन किशोरों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. यह घटना मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलवे मार्ग पर बेतिया और मझौलिया स्टेशन के बीच मनसा टोला गुमटी के पास हुई. जानकारी के मुताबिक, तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर अपने-अपने मोबाइल फोन में पबजी गेम खेल रहे थे.
बताया जा रहा है कि तीनों किशोर इयरफोन लगाए हुए थे, जिससे उनको बाहरी आवाज नहीं सुनाई दे रही थी. इसी दौरान मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही मेमू ट्रेन की सभी चपेट में आ गए. इस हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रैक पर बैठकर खेल रहे थे मोबाइल गेम
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर पब्जी गेम खेल रहे थे और ट्रेन की आवाज नहीं सुन सके. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने मृतकों के परिवारों को सूचित किया. बाद में, परिजन मौके पर पहुंचे और शवों को ले गए. मृतकों की पहचान बारी टोला के रहने वाले किशोरों के रूप में हुई है और वे एक ही गांव के निवासी थे.
ईयरफोन की वजह से नहीं सुन पाए ट्रेन की आवाज
एसडीपीओ विवेक दीप ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों किशोरों की मौत ट्रेन से कटने के कारण हुई है. उनका कहना था कि तीनों किशोर इयरफोन लगाए हुए थे, जिससे वे ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाए और उनकी जान चली गई. इस हादसे ने यह संदेश दिया कि रेलवे ट्रैक पर बैठना और मोबाइल पर ध्यान लगाना बेहद खतरनाक हो सकता है, क्योंकि रेलवे ट्रैक पर कभी भी कोई ट्रेन आ सकती है.
कुछ लोग सोचते हैं कि इस ट्रैक पर ट्रेन नहीं आती, जबकि रेलवे बंद ट्रैक पर भी जरूरत पड़ने पर ट्रेन भेजता सकता है. ऐसे में भी कई बार घटनाएं होती हैं. भारत में अक्सर ट्रेन से कटकर मौत होने की खबरें आती हैं. ऐसा हादसा आमतौर पर रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन लगाकर चलने या बैठने के दौरान अक्सर होता है.