Bihar: जेल से बाहर आएंगे बाहुबली अनंत सिंह, AK-47 मामले में पटना हाईकोर्ट ने किया बरी
बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आने वाले हैं. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जानकारी के अनुसार अनंत सिहं को AK-47 मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है. इस मामले में अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई गई थी.
बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह जेल से बाहर आने वाले हैं. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जानकारी के अनुसार अनंत सिहं को AK-47 मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया है. इस मामले में अनंत सिंह को 10 साल की सजा सुनाई गई थी.
अनंत सिंह जेल में बंद हैं. अनंत सिंह के खिलाफ फिलहाल कोई भी मामला लंबित नहीं लिहाजा अनंत सिंह आज या कल बेऊर जेल से बाहर आ जाएंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान अनंत पैरोल पर जेल से बाहर आए थे. उन्होंने जदूयू के उम्मीदवार ललन सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया था. अब कोर्ट के आदेश के बाद अब पूर्व बाहुबली विधायक के जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया है.
बता दें, अनंत सिंह 25 अगस्त 2019 से न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं. मोकामा को अनंत सिंह का अभेद्द किला माना जा रहा है. साल 2005, 2010 और 2015 में ललन सिंह ने उन्हें तगड़ी टक्कर दी थी. 2005 और 2010 में ललन सिंह रामविलास पासवान की पार्टी एलजेपी से चुनावी मैदान में उतरे थे. उस समय ललन सिंह अनंत सिंह के विरोधी हुआ करते थे.
इस आपराधिक कांड को बिहार सरकार ने विशेष कांड की श्रेणी में रखा है और इस मामले आरोपी के खिलाफ ट्रायल के लिए विशेष लोक अभियोजक को नियुक्त किया गया था. कई मौकों पर अनंत सिंह कहते रहे हैं कि उन्हें आईपीएस अधिकारी लिपि सिंह ने जानबूझकर फंसा दिया था.