बिहार: कर्ज में दबे पिता ने बच्चों को पिलाया जहरीला दूध, फिर खुद भी कर ली आत्महत्या
भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में स्थित बेलवनिया गांव से एक अत्यंत चौंकाने वाली घटना की सूचना मिली है, जिसने स्थानीय निवासियों के बीच भय और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. यह घटना सभी के लिए एक सदमा है.
Bihar Crime: बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में एक मर्मस्पर्शी घटना सामने आई है, जहां कर्ज से परेशान एक पिता ने अपने चार बच्चों को जहरीला दूध पिलाया और खुद भी पी लिया. इस हृदयविदारक घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पिता और एक बेटा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
बता दें कि मृतकों की पहचान नंदिनी कुमारी (13), टोनी कुमार (7) और पलक कुमारी (5) के रूप में हुई है. वहीं, पिता अरविंद कुमार और बेटा आदर्श कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
आर्थिक तंगी बना मौत की वजह?
वहीं अरविंद कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते थे और भारी कर्ज में डूबे हुए थे. उनकी पत्नी की 10 महीने पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद वह मानसिक तनाव में थे. मंगलवार रात उन्होंने खाने में दूध परोसा, जिसमें कथित तौर पर जहर मिला हुआ था.
घर का दरवाजा तोड़कर बेहोशी की हालत में मिले सभी सदस्य
पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात परिवार के अन्य सदस्य एक शादी समारोह में गए हुए थे. जब वे रात 11:30 बजे लौटे, तो उन्होंने घर का दरवाजा बंद पाया. कई बार खटखटाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. अंदर पिता और चारों बच्चे बेहोशी की हालत में पड़े थे.
पुलिस जांच जारी, दूध और भोजन के नमूने भेजे गए जांच के लिए
इसके अलावा, बिहिया थाने के प्रभारी भगत यादव ने इस घटना को लेकर कहा कि यह पारिवारिक मामला प्रतीत होता है, लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है. पुलिस ने खाद्य नमूनों को जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को सौंप दिया है, जिससे इस दर्दनाक घटना की असली वजह सामने आ सकेगी.