Bihar News: बेगूसराय में सड़क के ब्रेकर से मिला CPR! महिला के मरने और जिंदा होने की हैरान करने वाली कहानी
Bihar News: बेगूसराय की एक महिला के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिसे उसके परिवार के लोग 'चमत्कार' मान रहे हैं. दरअसल, महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया. हालांकि कुछ घंटे बाद दोबारा उनकी सांसें चलने लगीं.
Bihar News: बेगूसराय से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल, यहां की एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए छत्तीसगढ़ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. डॉक्टरों की ओर से मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन महिला की 'लाश' को स्कॉर्पियो से घर ला रहे थे. इसी दौरान कुछ ऐसा चमत्कार हुआ कि बुजुर्ग महिला अचानक जिंदा हो गई. फिर परिजन महिला को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. डॉक्टर ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि सड़क के ब्रेकर से महिला को CPR मिल गया होगा, जिससे उनकी सांसें लौट आई.
72 साल की महिला का फिलहाल बेगूसराय के एक अस्पताल में इलाज जारी है. उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है. नीमा चांदपुरा इलाके की रहने वाली महिला रामरती देवी कुछ दिनों से अपने बेटे के पास छत्तीसगढ़ के कोरबा में रह रही थी. रविवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने रामरती देवी को मृत बता दिया.
महिला के परिजन ने बताया कि डॉक्टरों की ओर से मृत बताए जाने के बाद उन्हें स्कॉर्पियो से दाह संस्कार के लिए बेगूसराय लाया जा रहा था. रास्ते में अचानक उनकी सांसें चलने लगी. इसके बाद रामरती देवी को बेगूसराय के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें ICU में एडमिट करा दिया.
डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला दावा
बेगूसराय में रामरती देवी की इलाज में जुटे डॉक्टरों ने दावा किया कि हार्ट ब्लॉक होने के कारण महिला की सांस रूकी होगी, जिसके बाद उन्हें मृत घोषित किया गया होगा. बेगूसराय लाने के क्रम में हो सकता है कि सड़क पर मौजूद ब्रेकर पर स्कॉर्पियो उछली होगी, जिससे उन्हें नेचुरल CPR मिल गया होगा, जिससे उनकी सांसें लौट गई. फिलहाल, उनकी हालत ठीक है और हमारा प्रयास है कि वो पूरी तरह से स्वस्थ होकर जल्द घर लौट जाएं.