लाली-लिपस्टिक लगाकर लड़की के गेटअप मे बनाता था रील, मां ने डांटा तो फांसी लगाकर की खुदकुशी

शाम के वक्त अंकित रील बनाकर घर वापस आया था. तभी खाने के वक्त अंकित की अपनी मां से बहस हो गई थी. मां ने उसे दोबारा रील बनाने के लिए मना किया लेकिन उसने फांसी लगाकर अपनी जान लेने का फैसला लिया. 

Social Media

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय से चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहां एक दसवीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस छात्र का नाम  अंकित कुमार है. यह छात्र सोशल मीडिया पर लड़की के भेष में रील्स बनाने के लिए मशहूर था. इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर उसके हजारों फॉलोअर्स थे

लेकिन अंकित की यह हरकत उसकी मां को पसंद नहीं थी. उन्होंने उसे कई बार टोका था, पर वह नहीं माना. शनिवार को भी जब वह लड़की के कपड़े पहनकर रील बनाने गया तो मां ने उसे डांटा. मां की फटकार उसे इतनी बुरी लगी कि उसने अपनी जान दे दी.

फांसी लगाकर ली जान

जब मां ने उसे कमरे में पंखे से लटका हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए. परिवार और पड़ोसियों का रो-रोकर बुरा हाल था. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

होनहार और पढ़ाई में तेज 

अंकित के दोस्तों और जानने वालों का कहना है कि वह एक होनहार और पढ़ाई में तेज छात्र था. उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का नाम 'रानी एक्टर' था. मरने से कुछ घंटे पहले भी उसने एक रील बनाई थी. किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा. 

मां के साथ छिड़ी बहस

इस घटना को लेकर परिवार सदस्यों ने बताया था कि वह शाम के वक्त रील बनाकर घर वापस आया था. तभी खाने के वक्त अंकित की अपनी मां से बहस हो गई थी. मां ने उसे दोबारा रील बनाने के लिए मना किया लेकिन उसने फांसी लगाकर अपनी जान लेने का फैसला लिया.