menu-icon
India Daily

प्लास्टिक में लपेटकर खेत में फेंकी 2 भाइयों की लाश, बेरहमी से पीटकर की थी हत्या

Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले में दो भाइयों के शव बेहद भयावह स्थिति में मिले हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की पहचान 19 वर्षीय अमन कुमार और 16 वर्षीय चमन कुमार के रूप में हुई है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Double Murder Case
Courtesy: Pinterest

Double Murder Case: बिहार के बेगूसराय जिले में एक चौंकाने वाले दोहरे हत्याकांड ने सनसनी फैला दी है, जहां दो भाइयों के शव बेहद भयावह स्थिति में मिले हैं. स्थानीय पुलिस के अनुसार, पीड़ितों की पहचान 19 वर्षीय अमन कुमार और 16 वर्षीय चमन कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि उनके शवों को प्लास्टिक की चादरों में बांधकर बरौनी पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत अमरपुर गांव के पास एक खेत में फेंक दिया गया था.

यह घटना के बारे में सोमवार शाम करीब 5 बजे स्थानीय मजदूरों को पता चला था. वह गेहूं की कटाई करने के लिए खेतों में गए थे. वे खेत में संदिग्ध रूप से पड़े दो बड़े प्लास्टिक-लिपटे बंडलों को देखकर दंग रह गए.  पुलिस ने बताया कि करीब से निरीक्षण करने पर उन्हें दो छोटे लड़कों के शव मिले.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस के अनुसार, भाइयों को पीट-पीटकर मार डाला गया और फिर उन्हें बांधकर, प्लास्टिक में लपेटकर एक चार पहिया वाहन का उपयोग करके खेत में फेंक दिया गया. घटनास्थल वास्तु विहार नामक एक निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी के पीछे स्थित था. सूचना मिलते ही एसएसपी मनीष समेत आला अधिकारी सिंघौल और बरौनी समेत कई थानों की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ASP ने कहा, 'दो युवकों के शव खेत से बरामद किए गए. शुरुआती संकेतों से पता चलता है कि उनकी पीट-पीटकर हत्या की गई है.' उन्होंने कहा कि जांच में मदद के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.

पीड़ितों के परिजनों ने क्या कहा?

पीड़ित तेयाई ओपी क्षेत्र के दादपुर गांव के रहने वाले थे. परिजनों के मुताबिक, उनके पिता विपिन कुमार चौधरी ने हाल ही में उन्हें स्विफ्ट डिजायर कार गिफ्ट की थी. सोमवार की सुबह करीब 11 बजे दोनों कार से घर से तेघरा थाना क्षेत्र के हसनपुर में अपने रिश्तेदार से मिलने गए थे. वहां कार पार्क करने के बाद वे मोटरसाइकिल से चले गए और कहा कि वे जल्द ही वापस आ जाएंगे, लेकिन वे नहीं आए.

चिंता तब और बढ़ गई जब मोटरसाइकिल के मालिक ने उस रात परिवार से मुलाकात की और बताया कि भाई वापस नहीं आए हैं. इसके बाद परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और शव मिलने से पहले खुद ही तलाश शुरू कर दी. इस बीच, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.