menu-icon
India Daily

'बहन को देखकर बजाता था सीटी', गुस्साए भाई ने 15 साल के लड़के को मारकर पहाड़ी से फेंका शव

Banka Teen Murder: बिहार के बांका जिले में 15 साल के अंशु कुमार की हत्या हुई, पुलिस ने शव बरामद कर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Banka Teen Murde
Courtesy: social media

Banka Teen Murder: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. रविवार को झरना पहाड़ी इलाके में 15 वर्षीय अंशु कुमार का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक अंशु कुमार शनिवार दोपहर से लापता था. वह नाश्ते की एक छोटी दुकान चलाता था, जो राहुल कुमार उर्फ छोटू की दुकान के सामने स्थित थी. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने बांका थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.

आरोपी ने कबूला जुर्म

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि अंशु का कुछ दिनों पहले राहुल कुमार से झगड़ा हुआ था. संदेह के आधार पर पुलिस ने राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान राहुल ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने अंशु की हत्या कर दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ विपिन विहारी और थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम को झरना पहाड़ी भेजा, जहां से शव बरामद किया गया.

आरोपी ने बताई हत्या की वजह

पूछताछ में आरोपी राहुल ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया, 'अंशु मेरी बहन के साथ छेड़खानी करता था और उसे देखकर सीटी मारा करता था. इससे मैं बहुत गुस्से में था. मैंने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी और शव को पहाड़ी से नीचे फेंक दिया.' पुलिस ने मामले में राहुल के अलावा दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. झारना पहाड़ी क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया .