Baba Bageshwar In Bihar: बुधवार को प्रसिद्ध कथावाचक और बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार के गोपालगंज पहुंचे जहां प्रवचन के वक्त एक बार फिर उन्होंने हिंदुत्व का मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा की वह किसी राजनीतिक पार्टी के प्रचारक नहीं है, बल्कि हिंदुत्व के प्रचारक हैं और अपने जीवन का हर पल हिंदुओं के उत्थान के लिए समर्पित करेंगे.
बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संबोधन करते हुए कहा, 'जब तक जिंदा हैं तब तक हम हिंदुओ के लिए जिएंगे और मरेंगे, हम इस देश के हिंदुओं के जगाने के लिए आए हैं. वह कहते हैं, 'अगर मुसलमानों को किसी देश से निकाल दिया जाए तो दुनिया में 65 मुस्लिम देश मौजूद जहां वे जा सकते हैं लेकिन अगर हिंदुओं को फिजी, सूरीनाम, पाकिस्तान, भारत, नेपाल या मॉरीशस से निकाल दिया जाए तो उनके पास कोई जगह नहीं है.'
बिहार में अपने आगमन को लेकर बाबा बागेश्वर ने आरजेडी के विरोध पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्हें जितना बिहार में आने से रोका जाएगा उतनी ही वह आकर कथा करेंगे. वह अगे कहते हैं कि अगर उन्हें गोपालगंज आने से रोका जाएगा तो वह यहीं मकान बनाकर रहने लगेंगे.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा, 'अगर हमें रोकोगे तो मर जाएंगे और फिर बिहार में जन्म लेंगे. छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं.' बाबा बागेश्वर के इस बयान के बात राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई हैं. जहां बाबा बागेश्वर के समर्थक इसे हिंदुत्व जागरण से जोड़ रहे हैं, वहीं विरोधी इसे विभाजनकारी कह रहे हैं.
इस बयान के बाद बाबा बागेश्वर ने साफ कर दिया है कि बिहार में अपनी कथाओं का सिलसिला जारी रखेंगे और विरोध से डरने वाले नहीं हैं. उनका कहना है कि हिंदुओं को आस्था की रक्षा के लिए एकजुट होना जरूरी है.