menu-icon
India Daily

अररिया में पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़, तनिष्क लूटकांड का आरोपी ढेर

Araria Encounter: बिहार के अररिया जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां पर एक और एनकाउंटर की खबर आई है जिसमें स्पेशल टास्ट फोर्स और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Araria Encounter

Araria Encounter: बिहार के अररिया जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां पर एक और एनकाउंटर की खबर आई है जिसमें स्पेशल टास्ट फोर्स और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान तीन जवान घायल हो गए और एक क्रिमिनल भी घायल हो गया. इस व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, नरपतगंज थाना क्षेत्र के नहर के पास रात के लगभग 2 बजे हुई. इस दौरान कौन-कौन घायल हुआ और किसी मौत हुई, चलिए जानते हैं. 

STF और अपराधियों की मुठभेड़ में एक मौके से फरार हो गया. जिस अपराधी की मौत हुई उसका नाम चुनमुन झा था. नाम का था, जो घायल हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक,  इस एनकाउंटर में एसटीएफ के तीन जवान और नरपतगंज थाना प्रभारी विकास कुमार भी घायल हुए हैं. इन सभी को नरपतगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

तनिष्क शोरूम लूट कांड में शामिल था अपराधी: 

पुलिस ने जानकारी दी है कि जो अपराधी घायल हुआ है वो पूर्णिया में एक तनिष्क शोरूम लूट कांड में भी शामिल था और इसके आरा जिले के तनिष्क शोरूम लूट कांड से भी संबंध हो सकते हैं. इस एनकाउंटर के बाद एसपी अंजनी कुमार, एसडीपीओ राम पुकार सिंह और सीडीपीओ मुकेश शाह समेत पुलिस का बड़ा दल घटनास्थल पर पहुंचा. इलाके की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. साथ ही अपराधियों की तलाश जारी है. यह मुठभेड़ पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.