'सारा अंग दिख रहा था, फूहड़ ड्रेस में थे', इसलिए अंबानी के यहां शादी में नहीं गए जीतन राम मांझी, खुद कराई किरकिरी!
Anant Radhika Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में आखिर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी क्यों नहीं गए? इस सवाल के जवाब में उन्होंने खुद ऐसा बयान दिया, जिससे उनकी किरकिरी हो रही है. अनंत अंबानी की शादी में पीएम मोदी से लेकर क्रिकेट और बॉलीवुड की तमाम सेलिब्रिटी के साथ-साथ विदेशी कलाकार शामिल हुए थे.
Anant Radhika Wedding: देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी में पीएम मोदी से लेकर देश-विदेश की तमाम हस्तियां शामिल हुईं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे, जो इन्विटेशन के बावजूद अनंत अंबानी की शादी में शामिल नहीं हुए. इनमें से एक केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी हैं. अनंत अंबानी की शादी से जीतनराम मांझी ने दूरी बनाई. आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया, इस सवाल का उन्होंने खुद जवाब दिया, जो काफी हैरान करने वाला है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में न जाने के कारणों के बारे में बातचीत करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि अंबानी के बेटे के शादी में शामिल लोगों में से कुछ लोग फुहड़ ड्रेस में थे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने ऐसे कपड़े पहने थे, जिनका सारा अंग (बॉडी पार्ट्स) दिख रहा था, ऐसे में हम कैसे अपनी पत्नी, बहू और बेटी को वहां ले जाते?
केंद्रीय मंत्री बोले- इन्विटेशन मिला था, शुभकामनाएं भेज दी हैं
जीतनराम मांझी ने कहा कि मुझे अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए इन्विटेशन मिला था, लेकिन कुछ वजहों से मैं शामिल नहीं हो पाया. मैंने अनंत अंबानी और उनकी पत्नी को शुभकामना संदेश भेज दिया है. केंद्रीय मंत्री ने ये बातें एक कार्यक्रम में उस दौरान कही, जब उनसे अंबानी की शादी के संबंध में सवाल पूछा गया.
केंद्रीय मंत्री ने भारतीय संस्कृति का हवाला देते हुए कहा कि जो कुछ वहां था, दिख रहा था, वहां... उन परिस्थितियों में हमारा परिवार नहीं ढल पाता, लिहाजा मैंने शादी के कार्यक्रम से दूरी बनाना ही उचित समझा. उन्होंने ये भी कहा कि हम लोग साधारण और गरीब परिवार से आते हैं. मुकेश अंबानी की शादी में शामिल लोग अपर क्लास के थे, जिनके पहनावे से लेकर खाने तक के तरीकों में फर्क है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. बिहार से लालू यादव का परिवार, चिराग पासवान और अन्य नेता भी अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे थे. इसके अलावा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य नेता भी अंबानी की ओर से भेजे गए इन्विटेशन पर शादी में शामिल हुए.