menu-icon
India Daily

'परिवार के लिए काम किया, पत्नी को CM बनाया, लोगों की उपेक्षा की', अमित शाह ने बिहार में लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा

अमित शाह ने कहा,' बिहार में विकास तब शुरू हुआ जब राज्य में एनडीए की सरकार बनी. उन्होंने कहा,' जब भी पीएम मोदी यहां बीजेपी के लिए वोट मांगने आए, लोगों ने उनकी झोली में 'कमल' भर दिया.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
Courtesy: X@BJP4India

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार (30 मार्च) को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. साथ ही उन पर सार्वजनिक सेवा से ज़्यादा परिवार के हितों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया. दरअसल, विधानसभा चुनाव से पहले गोपालगंज में एक रैली में बोलते हुए शाह ने आरोप लगाया कि लालू ने "अपने परिवार के लिए काम किया, अपनी पत्नी को बिहार का सीएम बनाया, अपनी बेटी को राज्यसभा भेजा, लेकिन लोगों के लिए कुछ नहीं किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने रैली के दौरान कहा कि आगामी चुनाव बिहार के लोगों को राबड़ी के 'जंगल राज' से जुड़े लालू और पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के प्रभावी शासन के बीच चयन करने के लिए मजबूर करेगा. शाह ने कहा, "इस साल राज्य में चुनाव होने हैं और अब बिहार के लोगों को तय करना है कि उन्हें लालू-राबड़ी का 'जंगल राज' चाहिए या पीएम मोदी और सीएम नीतीश का सुशासन वाला रास्ता.

जानिए बिहार की रैली में क्या बोले अमित शाह?

जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा,' बिहार में विकास तब शुरू हुआ जब राज्य में एनडीए की सरकार बनी. उन्होंने कहा,' जब भी पीएम मोदी यहां बीजेपी के लिए वोट मांगने आए, लोगों ने उनकी झोली में 'कमल' भर दिया. कांग्रेस पार्टी यहां जो 65 साल में नहीं कर पाई, वो पीएम मोदी ने पिछले 10 साल में कर दिखाया. इससे पहले दिन में शाह ने लालू प्रसाद यादव को चुनौती दी कि वे दिखाएं कि क्या उनके पास मतदाताओं को देने के लिए सचमुच "बिहार के लिए कोई खाका" है?

अमित शाह ने लालू पर कई घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया

अमित शाह ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं पर प्रकाश डाला, जबकि लालू प्रसाद यादव की आरजेडी पर राज्य को बर्बाद करने का आरोप लगाया. शाह ने पार्टी पर बिहार को "अपहरण, हत्या और भय" के युग में धकेलने का आरोप लगाया और कई घोटालों में शामिल होने के लिए लालू की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया, " लालू प्रसाद बिटुमिन घोटाला, बाढ़ राहत सामग्री आपूर्ति घोटाला, चरवाहा विद्यालय घोटाला में शामिल थे और उन्होंने चारा भी खा लिया.

जिन लोगों ने चारा खाया, वो बिहार का विकास नहीं सोच सकते

रैली के दौरान अमित शाह ने कुख्यात चारा घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि 1990 के दशक में डोरंडा, देवघर, दुमका और चाईबासा जैसे कोषागारों से करोड़ों रुपये धोखाधड़ी से निकाले गए थे, जब झारखंड अभी भी बिहार का हिस्सा था. उन्होंने दावा किया कि "जिन लोगों ने चारा खाया है, वे राज्य में लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते हैं.

लालू पर बिहार के विकास की अनदेखी करने का लगाया आरोप

शाह ने लालू पर बिहार के विकास की अनदेखी करने और अपने परिवार के हितों को प्राथमिकता देने का भी आरोप लगाया. भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा, "हमने (भाजपा ने) 87 लाख किसानों को हर साल 6,000 रुपये दिए ...जल जीवन मिशन के जरिए 1 करोड़ 60 लाख घरों में नल का पानी पहुंचाया. हमने 3 करोड़ 52 लाख लोगों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराईं ...हमने 1 करोड़ 17 लाख महिलाओं को गैस सिलेंडर देने का काम किया...राजद ने पूरे बिहार को बर्बाद कर दिया...क्या बिहार अपहरण, हत्या और भय के राज में वापस जाना चाहता है?"