Bihar elections: दिल्ली विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद, बीजेपी की नजरें अब बिहार पर हैं. बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी और उसके सहयोगी दलों वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 225 से अधिक सीटों का लक्ष्य रखा है.
बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, तारकिशोर प्रसाद ने दावा किया कि NDA बिहार में फिर से सत्ता में आएगा. उन्होंने कहा, '2005 से लेकर अब तक NDA सरकार ने बिहार में शानदार काम किया है और 2025 में फिर से NDA की सरकार बनेगी, जो बिहार के विकास को जारी रखेगी.'
वहीं, केंद्र सरकार के मंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के नेता जीतन राम मांझी ने दिल्ली चुनाव को बिहार की राजनीति का पूर्वावलोकन (पिछला दृश्य) बताया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है... जय NDA!'
लेकिन विपक्षी दल, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बीजेपी के इस दावे को नकारते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'बिहार में बदलाव की लहर है और झारखंड के चुनाव परिणाम इसका उदाहरण हैं. दिल्ली चुनाव का बिहार पर कोई असर नहीं होगा.'
इससे पहले, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन छोड़कर NDA में वापसी की थी. इसके बाद, NDA ने बिहार में 40 में से 30 लोकसभा सीटें जीत ली थी. बीजेपी नेताओं का मानना है कि नीतीश कुमार की वापसी और दिल्ली चुनाव के नतीजे बिहार में NDA की स्थिति को मजबूत करेंगे.
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट बिहार के लिए उनके किए गए विकास कार्यों का समर्थन करता है और क्या इसका असर आगामी बिहार चुनावों पर पड़ेगा.