Bihar Bridge Collapse: बिहार के सुल्तानगंज में 1710 करोड़ की लागत से बन रहे अगुवानी फोरलेन पुल की पिलर संख्या 9 का सुपर स्ट्रक्चर एक बार फिर से गिर गया है. लोगों की माने तो यह हादसा शनिवार यानी आज सुबह की है. दरअसल गंगा में आई बाढ़ और तेज बहाव के कारण पिलर संख्या 9 के ऊपर सुपर स्ट्रक्चर का कुछ हिस्सा शेष बच गया था जो अचानक ढह कर पानी में बह गया. जब यह स्ट्रक्चर नदी में गिरा वहां पानी में जोर का आवाज आई, वहां मौजूद लोग भी इस जोरदार आवाज से सन्न रह गए. साथ ही गंगा के पानी में लगभग 100 फीट ऊंचा उछाल आ गया. गनीमत रही कि यह हादसा पानी के बीचो बीच हुई इसलिए कोई भी लोग इसके शिकार नहीं हुए.
स्थानीय लोगों के मुताबिक सावन का पवित्र महीना चल रहा है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा में स्नान कर जल भर कर देवघर जाते हैं, ऐसे में इस हादसे से सभी कावड़िया भी काफी डर गए. ऐसा लग रहा था मानो भूचाल आया हो. गंगा की लहरें दो किलोमीटर तक भयानक हिलोरे लेने लगीं.
यह तीसरी बार है जब अगवानी सुल्तानगंज फोरलेन पुल गिरा है, इससे पहले 30 अप्रैल 2022 की रात में हवा के झोंके से पिलर संख्या पांच गिरी थी. उससे पहले 4 मई 2023 को अगुवानी की तरफ से पिलर संख्या 9,10,11,12 का सुपर स्ट्रक्चर गिर कर गंगा में समा गया था. बता दें कि इस पुल का निर्माण कार्य साल 2015 में एसपी सिंगल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा शुरू किया गया था.
VIDEO | Bihar: A portion of under-construction Aguwani-Sultanganj bridge over Ganga River collapses. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 17, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/csfUVVOx17
वहीं आज के हादसे के बाद पुल निर्माण कंपनी एसपी सिंगला से जुड़े से तमाम कर्मचारी और अधिकारी मौके से फरार हो गए. सुपर स्ट्रक्चर ध्वस्त होने की सूचना पर गंगा के दोनों किनारे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने गंगा के किनारे पहुंचकर इस ध्वस्तीकरण के दृश्य को देखा.
वहीं तीसरी बार निर्माणाधीन भागलपुर सुल्तानगंज अगुवानी पुल के टूटने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'पहली बार जब पुल गिरा था तो यह निर्णय हुआ था कि इसको तोड़कर बनाया जाएगा. यह मामला कोर्ट में जाने के बाद तय हुआ कि कंपनी अपने खर्च पर इसे दोबारा बनाएगी. चाहे पुल हो, पुलिया हो या मेगा पुल हो, नीतीश कुमार के राज में लगातार यह गिरते रहे हैं. लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जो भी दोषी है उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए'.
#WATCH पटना, बिहार: तीसरी बार निर्माणाधीन भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल के टूटने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पहली बार जब पुल गिरा था तो यह निर्णय हुआ था कि इसको तोड़कर बनाया जाएगा...यह मामला कोर्ट में जाने के बाद तय हुआ कि कंपनी अपने खर्च पर इसे दोबारा बनाएगी...चाहे पुल… pic.twitter.com/EwMTbQzRa3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2024
तीसरी बार निर्माणाधीन भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल के टूटने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, 'क्या कमी है जिस कारण से लगातार ब्रिज टूट रहे हैं.'
#WATCH पटना, बिहार: तीसरी बार निर्माणाधीन भागलपुर-सुल्तानगंज अगुवानी पुल के टूटने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, "क्या कमी है जिस कारण से लगातार ब्रिज टूट रहे हैं, ज़रूर कहीं न कहीं इसकी संरचना में कमज़ोरी होगी, इसकी जांच होनी चाहिए और जो इसके लिए जवाबदेह हैं उन्हें… pic.twitter.com/V3XcLIV1BV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2024