एक साल का मासूम बना 'Snake Killer', चिंगम की तरह सांप को चबाया, दंग रह गए परिवार वाले

सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार की एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. यहां एक साल के बच्चे ने कुछ ऐसा कर दिया जिससे पूरा प्रदेश हैरान है. दरअसल एक साल का रियांश सांप को खिलौना समझ कर अपनी दांतों से चबा लिया, जिसकी वजह से सांप की मौत हो गई. वहीं डाक्टर भी बच्चे के इस हरकत से हैरान हैं. हालांकि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है, डॉक्टर के मुताबिक सांप जहरीला नहीं था.

Social Media
India Daily Live

बिहार से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक बच्चा काफी दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल महज एक साल के बच्चे ने सांप को चबा-चबा कर मार डाला. यह घटना गया जिले की है. यहां लोग बच्चे के इस हरकत से आर्श्चय चकित हैं और इतना ही नहीं जिस अस्पताल में इस बच्चे के परिजन उसे लेकर गए वहां के कर्मचारी भी इस घटना को सुनकर हैरत में है. डॉक्टर भी इस बात पर विश्वास करने से कतरा रहे हैं कि कोई बच्चा जहरीले दिखने वाले सांप को चबा कर मारने के बावजूद पूरी तरह से स्वस्थ कैसे हो सकता है. 

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि बच्चे ने सांप को चबा लिया जिसके सांप की मौत हो गई. वायरल हो रहे इस वीडियो में मृत सांप को देखा जा सकता है.

बच्चे ने सांप को चबा-चबा कर मार डाला

खबरों के मुताबिक यह घटना 17 अगस्त की है. जहां फतेहपुर थाना क्षेत्र के जमुहार गांव में रहने वाला यह बच्चा अपने परिजनों के साथ रहता है. एक साल के इस बच्चे की पहचान रियांश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वो अपने घर की छत पर खेल रहा था. इसी दौरान उसका सामना इस सांप से हुआ था. इसके बाद उसने अपनी दांतों से चबा-चबा कर सांप को मार डाला.

बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ


इसके बाज मृत सांप पर जब परिजन की नजर गई तो वे बच्चे को लेकर स्थानीय अस्पताल गए, डॉक्टर को मामले की पूरी जानकारी दी. जहां डॉक्टरों ने जांच में पाया की बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है. वहीं इस खबर से परिवालों ने राहत की सांस ली. 

कैसे बच्चे ने चबा लिया सांप?

बच्चे की मां का दावा है कि बच्चा जब छत पर खेल रहा था तब वहां सांप आ गया. बच्चे ने सांप को खिलौना समझ कर उसे पकड़ लिया और फिर उसे अपने मुंह से चबाने लगा, जिसकी वजह से सांप की मौत हो गई. इतना ही नहीं बच्चे की मां ने बताया कि वे इस घटना से खुद काफी हतप्रभ हैं.